जीवन के अर्धशतक तक पहुंचे सचिन तेंदुलकर :  रिकॉर्ड्स एंड अचीवमेंट्स? भारत रत्न से सम्मानित पहले खिलाड़ी

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे अपनालय एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों की सहायता करते हैं। वे अपनी सास के साथ इस एनजीओ का संचालन करते हैं। हाल ही बिल गेट्स के भारत दौरे पर भी सचिन ने इस एनजीओ को प्रमोट करने का काम किया। तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग माई वे इंस्टैंट बेस्टसेलर बुक है। उनकी जीवनी पर बॉलीवुड की फिल्म सचिन- ए बिलियन ड्रीम भी बन चुकी है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

Sachin Tendulkar's 50th Birthday. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जीवन के अर्धशतक तक पहुंच चुके हैं। यानि वे पूरे 50 साल के हो गए हैं। यह उपलब्धि उनके लिए, परिवार, दोस्तों और क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी है। ऐसे मौके पर हम आपको बता रहे हैं सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स और उनकी उपलब्धियां क्या हैं?

May 27 : Sachin Tendulkar, Nita Ambani and Anjali Tendulkar attend the IPL winning celebration at Ambani's resident on May 27, 2013 in Mumbai, India

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स

  • वनडे में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं
  • 1998 में 1 कैलेंडर ईयर में कुल 9 शतक जड़ने का रिकॉर्ड
  • धरती के पहले क्रिकेटर जिसने वनडे में 200 रन बनाए
  • दुनिया के पहले बैटर जिन्होंने सबसे ज्यादा 150 प्लस रन बनाए
  • क्रिकेट करियर में कुल 62 बार मैन ऑफ द मैच का रिकॉर्ड
  • क्रिकेट करियर में कुल 15 बार मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक जड़ने का कीर्तिमान
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11,953 रन बनाने वाले खिलाड़ी
  • 20 साल की उम्र से पहले 5 टेस्ट शतक जड़ने की कीर्तिमा

Man wearing a facemask as a preventive measure against the COVID-19 coronavirus walks past a mural of former Indian cricketer Sachin Tendulkar in...

सामाजिक कार्यों से भी जुड़े सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे अपनालय एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों की सहायता करते हैं। वे अपनी सास के साथ इस एनजीओ का संचालन करते हैं। हाल ही बिल गेट्स के भारत दौरे पर भी सचिन ने इस एनजीओ को प्रमोट करने का काम किया। तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग माई वे इंस्टैंट बेस्टसेलर बुक है। उनकी जीवनी पर बॉलीवुड की फिल्म सचिन- ए बिलियन ड्रीम भी बन चुकी है। सचिन पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया।

 

Portrait of Sachin Tendulkar of India before the Test series against Pakistan in India. \ Mandatory Credit: Ben Radford/Allsport

सचिन को मिले अवार्ड्स और उपलब्धियां

  • 1994 में सचिन तेंदुलकर को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया
  • 1997 में सचिन को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला
  • 1999 में सचिन तेंदुलकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया
  • 2001 में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड सचिन को दिया गया
  • 2008 में सचिन को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया
  • 2014 में सचिन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया
  • सचिन को टाइम 100 लिस्ट में मोस्ट इंफ्लूएंशियल पीपल ऑफ द वर्ल्ड में शामिल किया गया
  • 20 साल तक स्पोर्टिंग मोमेंट्स के लिए लॉरेस अवार्ड से सम्मानित किया गया

Share this story