टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड घोषित:इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की वापसी

Pakistan Cricket

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे।

स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों में से, अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सईम अयूब और उस्मान खान के लिए यह पहला वर्ल्ड कप होगा। जबकि मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी हुई है। दोनों आखिरी बार 2016 और 2021 के वर्ल्ड कप में में दिखाई दिए थे।

 

हारिस रऊफ पूरी तरह फिट- PCB
PCB ने जारी रिलीज में कहा, यह बेहद प्रतिभाशाली और संतुलित टीम है जिसमें युथ और अनुभव का मिक्स है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से एक साथ खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप के लिए तैयार दिख रहे हैं।

PCB ने आगे कहा, हारिस रऊफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अच्छा होता अगर उसे हेडिंग्ले में मैच खेलने का मौका मिलता, लेकिन हमें विश्वास है कि वह आगामी मैचों में वे खेलेंगे, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में अन्य स्ट्राइक बॉलर्स के साथ उसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। तीन महीने पहले कंधे में चोट के कारण रऊफ चोटिल हो गए थे।

चोट के कारण रऊफ PSL भी नहीं खेल सके थे।

(चोट के कारण रऊफ PSL भी नहीं खेल सके थे।)

पाकिस्तान एक बार कप जीता
साल 2007 में साउथ अफ्रीका में पहले वर्ल्ड कप के फाइनल खेलने के बाद से पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक रही है। टीम ने यूनिस खान की कप्तानी में 2009 का वर्ल्ड जीता और दो बार शोएब मलिक (2007) और बाबर आजम (2022) के नेतृत्व में फाइनल में पहुंचा। 2010, 2012 और 2021 में टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई थी।

पाकिस्तान का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

भारत और पाकिस्तान के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। भारत के दो मुकाबलों के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इनमें भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा भारत-कनाडा मुकाबला भी शामिल है।

भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा।

Share this story