आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर जीता कोलकाता:रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर कोलकाता को जीत दिलाई

रिंकू सिंह के गगनचूंबी छक्कों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दूसरी जीत हासिल की। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से हराया। टीम को आखिरी ओवर में 29 रनों की बनाने थे, ऐसे में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को जिता दिया।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अहमदाबाद । आखिरी ओवर में आए रिंकू सिंह के गगनचूंबी छक्कों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दूसरी जीत हासिल की। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से हराया। टीम को आखिरी ओवर में 29 रनों की बनाने थे, ऐसे में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को जिता दिया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। 205 रनों का टारगेट चेज करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन ही बना सकी।

ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट...

  • पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर गुरबाज को यश दयाल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने नारायण जगदीशन को अभिनव मनोहर के हाथों डीप स्क्वैयर लेग पर कैच कराया।
  • तीसरा: 14वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने नीतीश राणा को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने वेंकटेश अय्यर को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर जमाया अर्धशतक
पावरप्ले में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। उन्होंने 26 बॉल में अर्धशतक पूरा किया। यह अय्यर का छठा अर्धशतक है। अय्यर ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने नितिश राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।

पावरप्ले में कोलकाता ने गंवाए 2 विकेट
205 रन का टारगेट चेज करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में 48 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए हैं। रहमनउल्ला गुरबाज 15 और एन जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल को एक-एक विकेट मिले।

यहां से गुजरात की पारी...

सुदर्शन और विजय शंकर की फिफ्टी, गुजरात ने बनाए 204 रन
इससे पहले, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से विजय शंकर ने 63 और साई सुदर्शन ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर शुभमन गिल ने 39 रनों का योगदान दिया।

कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि सुयश शर्मा को एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...

  • पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुनील नरेन ने रिद्धिमान साहा को एन जगदीशन के हाथों मिडविकेट पर कैच कराया।
  • दूसरा: 12वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने शुभमन गिल को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर सुनील नरेन ने साई सुदर्शन को अनुकूल रॉय के हाथों कैच कराया।

विजय शंकर ने 21 बॉल पर जमाया अर्धशतक
विजय शंकर ने IPL करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। यह इस सीजन में शंकर का पहला अर्धशतक है। साई ने 21 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान पांच सिक्स और चार चौका लगाया।

सुदर्शन ने 34 बॉल पर जमाया अर्धशतक
नंबर-3 पर ,खेलने उतरे साई सुदर्शन ने करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। यह इस सीजन में सुदर्शन का दूसरा अर्धशतक है। साई ने 34 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 44 बॉल पर 67 रनों की साझेदारी की।

गिल-सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
साहा का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ 44 बॉल पर 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को सुनील नरेन ने तोड़ा। यहां गिल 39 रन बनाकर आउट हुए।

गुजरात के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए 54 रन
शुरुआती 6 ओवर के खेल में गुजरात ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। टीम ने एक विकेट खोकर 54 रन बनाए। ओपनर रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने अपने पहले ही ओवर में चलता कर दिया। वहीं, गिल और साई सुदर्शन ने स्कोर 50 पार पहुंचाया।

फोटोज में देखिए गुजरात-कोलकाता मैच का रोमांच...

आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा।

आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा।

नरायण जगदीशन ने रिद्धिमान साहा का शानदार कैच पकड़ा।

नरायण जगदीशन ने रिद्धिमान साहा का शानदार कैच पकड़ा।

राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में राशिद खान ने टीम की कमान संभाली।

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में राशिद खान ने टीम की कमान संभाली।

प्रीमैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी और मैथ्यू वेड।

प्रीमैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी और मैथ्यू वेड।

 

Share this story