कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में: पहला क्वालिफायर 8 विकेट से जीता

कोलकाता चौथी बार IPL फाइनल में:पहला क्वालिफायर 8 विकेट से जीता  हार के बाद भी हैदराबाद के पास मौका

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

अहमदाबाद । IPL का पहला क्वालिफायर जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फाइनल में पहुंच गई है। KKR ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2021 में फाइनल पहुंची थी।

Kolkata Knight Riders' Venkatesh Iyer plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 first qualifier cricket match between Sunrisers...

 

Kolkata Knight Riders' Venkatesh Iyer plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 first qualifier cricket match between Sunrisers...

Kolkata Knight Riders' captain Shreyas Iyer plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 first qualifier cricket match between Sunrisers...

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 44 बॉल पर 97 रनों की साझेदारी हुई। पैट कमिंस और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

Kolkata Knight Riders' Mitchell Starc celebrates with captain Shreyas Iyer after taking the wicket of Sunrisers Hyderabad's Nitish Kumar Reddy during...

Kolkata Knight Riders' Andre Russell and wicketkeeper Rahmanullah Gurbaz celebrate with teammates after taking the wicket of Sunrisers Hyderabad's...

SRH से राहुल त्रिपाठी (55 रन) फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। राहुल रनआउट हुए। इसके बाद वे पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। KKR के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले।

Sunrisers Hyderabad's Rahul Tripathi celebrates after scoring a half-century during the Indian Premier League Twenty20 first qualifier cricket match...

Sunrisers Hyderabad's captain Pat Cummins celebrates with teammate after taking the wicket of Kolkata Knight Riders' Sunil Narine during the Indian...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालिफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। सनराइजर्स क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर में बुधवार (21 मई) को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद  के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। एसआरएच की ओर से राहुल त्रिपाठी हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 55 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 32, पैट कमिंस ने 30 और अब्दुल समद ने 16 रन बनाए। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) की ओर से मिचेल स्टार्क ने 34 रन देकर 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।  कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में 160 रन का टारगेट हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने बताया था कि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस हारने के बाद खुश दिखे। उन्होंने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

Share this story