IPL2024 : दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया , लीग में GT का यह सबसे छोटा स्कोर

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

अहमदाबाद । दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया। टीम ने 90 रन का टारगेट 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 10 बॉल पर 20, शाई होप ने 10 बॉल पर 19 और कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए। संदीप को दो विकेट मिले।

अहमदाबाद में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी।

DC से मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुआ। गुजरात से राशिद खान ने 31 रन बनाए, बाकी कोई बैटर 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए।

Delhi Capitals' captain Rishabh Pant celebrates with teammate after their win at the end of Indian Premier League Twenty20 cricket match between...

पॉइंट्स टेबल में नौवें से छठे नंबर पर आई DC

इस जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें से छठे नंबर पर आ गई है। ऋषभ पंत की टीम को तीन स्थान का फायदा हुआ है। दिल्ली के पास कुल 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं। टीम को 4 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर, गुजरात टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। गुजरात ने भी 7 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

सुमित कुमार के चौके से जीती दिल्ली

दिल्ली ने 90 रन का टारगेट 8.5 ओवर में चेज कर लिया है। नूर अहमद के ओवर की 5वीं बॉल पर सुमित कुमार ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। वे 9 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान ऋषभ पंत नॉटआउट 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दिल्ली ने भी पावरप्ले में चार विकेट गंवाए

जवाबी पारी में दिल्ली ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 67 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ 7, जैक फ्रेजर-मैगर्क 20, अभिषेक पोरेल 15 और शाई होप 19 रन बनाकर आउट हु़ए।

 

गुजरात पहली बार 100 के अंदर ऑलआउट

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन ही बना सकी। IPL करियर में यह टाइटंस का सबसे छोटा स्कोर है, इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के खिलाफ ही 125 रन पर ऑलआउट हुई थी।

IPL इतिहास में गुजरात का सबसे खराब पावरप्ले; स्कोर 30/4

होमग्राउंड पर गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 30 रन बनाने में टॉप-4 विकेट गंवा दिए।

कप्तान गिल 8, साहा 2, साई सुदर्शन 12 और मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। एक विकेट मुकेश कुमार के हिस्से आया। जबकि एक बैटर रनआउट हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स। इम्पैक्ट प्लेयर्स : बीआर शरथ, मानव सुथार, शाहरुख, साई किशोर और नालकंडे।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर्स : अभिषेक पोरेल, कुशाग्र, दुबे और ललित।

Share this story