हैदराबाद तीसरी बार IPL के फाइनल में:क्वालिफायर-2 में राजस्थान को हराया

हैदराबाद तीसरी बार IPL के फाइनल में

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

चेन्नई  । सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार IPL फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने क्वालिफायर-2 में शुक्रवार को राजस्थान को 36 रन से हराया। हैदराबाद 6 साल बाद इस लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2018 में फाइनल तक पहुंची थी। इस सीजन के फाइनल में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को होगा।

Rajasthan Royals' Dhruv Jurel plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 second qualifier cricket match between Sunrisers Hyderabad and...

 

Sunrisers Hyderabad's Abhishek Sharma delivers a ball as Rajasthan Royals' Rovman Powell watches during the Indian Premier League Twenty20 second...

Sunrisers Hyderabad's Shahbaz Ahmed celebrates with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Yashasvi Jaiswal during the Indian Premier...

Sunrisers Hyderabad's Abhishek Sharma celebrates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Shimron Hetmyer during the Indian Premier League...

Sunrisers Hyderabad's Shahbaz Ahmed celebrates after taking the wicket of Rajasthan Royals' Ravichandran Ashwin during the Indian Premier League...

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। टीम के स्पिनर्स ने 5 विकेट झटके, इनमें शाहबाज अहमद के 3 और अभिषेक शर्मा के 2 विकेट शामिल रहे। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 42 और ध्रुव जुरेल ने 56 रन बनाए।

SRH के लिए हेनरिक क्लासन ने 50 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 34 रन और राहुल त्रिपाठी ने 37 रन की पारियां खेलीं। RR के ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले।

Share this story