गुजरात ने जमाई जीत की हैट्रिक:कोलकाता को उसी के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया, टेबल के टॉप पर आया

Eden Gardens Stadium in Kolkata

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कोलकाता ।  डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में जीत की हैट्रिक जमाई है। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के होम ग्राउंड में 7 विकेट से हराया।
इस जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका के टॉप पर आ गई है। उसके नाम सबसे ज्यादा 12 अंक हैं। टीम ने छह में से चार मैच चेज करते हुए जीते हैं।  

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रनों का टारगेट गुजरात ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

आज डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।  

Kolkata Knight Riders' Rahmanullah Gurbaz shares a light moment with Gujarat Titans' Rahul Tewatia during the Indian Premier League Twenty20 cricket...

सबसे पहले टार्निंग पॉइंट्स

  • चक्रवर्ती ने 17वें ओवर में दिए 24 रन 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 142/3 रन था। कप्तान नीतीश राणा ने वरुण चक्रवर्ती को बॉल थमाई। उनके ओवर में विजय शंकर 3 छक्के जड़ दिए और मिलर के साथ 24 रन जोड़े। इसके बाद मैच पूरी तरह गुजरात के खेमे में चला गया। 17 ओवर के बाद जरूरी रन रेट 4.6 पर पहुंच गया।
  • मिलर-शंकर की साझेदारी 93 पर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने 39 बॉल पर 87 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात के पक्ष में कर दिया। इससे पहले गिल 49 रन पर आउट हुए।
  • मिलर का कैच गुजरात को 30 बॉल पर 51 रनों की जरूरत थी, लेकिन 16वें ओवर की पहली बॉल पर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल की बॉल पर डेविड मिलर का कैच छोड़ा। यदि वे कैच लेने में सफल हो जाते तो मोमिंटम कोलकाता की ओर शिफ्ट हो जाता।

Kolkata Knight Riders' Andre Russell plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 cricket match between Kolkata Knight Riders and Gujarat...

अब पढ़िए मैच एनालिसिस...

KKR से कोई अर्धशतकीय साझेदारी नहीं, गुजरात से दो
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई, जबकि गुजरात ने दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुई। कोलकाता की ओर से अकेले रहमनुल्लाह गुरबाज 81 रन बनाए। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। हां, आंद्रे रसेल ने जरूर 19 बॉल पर 34 रन की पारी खेली।

गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। जोशुआ लिटिल और नूर अहमद को दो-दो विकेट मिले।

180 रन का टारगेट चेज करने उतरे गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 49 और विजय शंकर ने 51 रन बनाए। डेविड मिलर ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 26 रन की पारी खेली। हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक लिए।  

पढ़िए ग्राफिक में पावरप्ले कॉन्टेस्ट...

पावरप्ले में धीमा रहा गुजरात, लेकिन मैच जीता
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में गुजरात की बैटिंग कोलकाता से धीमी रही, लेकिन मैच जीत लिया। कोलकाता ने पावरप्ले में दो विकेट 61 रन बनाए, जबकि गुजरात ने एक विकेट पर 52 रन जोड़े।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट..

  • पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर रसेल ने ऋद्धिमान साहा को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर हर्षित राणा ने कप्तान हार्दिक पंड्या को LBW कर दिया।
  • तीसरा: 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सुनील नरेन ने गिल को आंद्रे रसेल के हाथ कैच कराया।

ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट

  • पहला: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर शमी ने नारायण जगदीशन को LBW कर दिया।
  • दूसरा : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने शार्दूल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 11वें ओवर की पहली बॉल पर जोशुआ लिटिल ने वेंकटेश अय्यर को LBW कर दिया।
  • चौथा: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने कप्तान नीतीश राणा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर नूर अहमद ने रहमानुल्लाह गुरबाज को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने रिंकू सिंह को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने रसेल को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।

मैच का LIVE कवरेज...

पहले गुजरात की बैटिंग...

पंड्या-गिल की अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 39 बॉल पर 50 रन बनाए। इस साझेदारी को युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने तोड़ा। उन्होंने पंड्या को आउट किया।

पावरप्ले में गुजरात ने 52 रन बनाए, साहा का विकेट भी गंवाया
180 रन का टारगेट चेज करते हुए गुजरात ने औसत शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर के खेल में 52 रन बनाने में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। साहा 10 रन बनाकर रसेल का शिकार बने।

यहां से कोलकाता की पारी...

गुरबाज ने जमाई सीजन की दूसरी फिफ्टी
रहमानुल्लाह गुरबाज ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई है। यह गुरबाज के करियर का दूसरा अर्धशतक भी है। उन्होंने 27 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। गुरबाज ने 39 बॉल पर 207.69 के स्ट्रोइक रेट पर 81 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के आए।

पावरप्ले में कोलकाता को दो झटके, 61 रन भी बनाए
पावरप्ले में कोलकाता को मिलीजुली शुरुआत मिली। टीम ने 6 ओपर के खेल में 61 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। ओपनर नारायण जगदीशन 19 और शार्दूल ठाकुर जीरो पर आउट हुए। दोनों विकेट शमी को मिले।

फोटोज में देखिए कोलकाता-गुजरात मैच का रोमांच

मोहम्मद शमी ने कोलकाता को पावरप्ले में दो झटके दिए। उन्होंने जगदीशन के बाद शार्दूल ठाकुर को पवेलयिन लौटाया।

मोहम्मद शमी ने कोलकाता को पावरप्ले में दो झटके दिए। उन्होंने जगदीशन के बाद शार्दूल ठाकुर को पवेलयिन लौटाया।

टॉस के बाद फोटो सेशन में हिस्सा लेते दोनों टीमों के कप्तान।

टॉस के बाद फोटो सेशन में हिस्सा लेते दोनों टीमों के कप्तान।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।

बारिश के दौरान रैन कोर्ट पहनकर बैठे फैंस।

बारिश के दौरान रैन कोर्ट पहनकर बैठे फैंस।

मैच से पहले कोलकाता के मैदान में बारिश हुई।

मैच से पहले कोलकाता के मैदान में बारिश हुई।

गुजरात में कोई बदलाव नहीं, कोलकाता में दो बदलाव
कोलकाता ने दो बदलाव किए हैं। उसके तेज गेंदबाज उमेश यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है, जेसन रॉय भी पीठ में दर्द के कारण बाहर हो गए, उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया गया है।

 

Share this story