किंग कोहली ने करीब 3 साल बाद सेंचुरी मारी, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक

King Kohli hit a century after almost 3 years, this is his first century in T20 International cricket

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

दुबई । फाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया है। भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 101 रन से हरा दिया।

इस मैच का सबसे यादगार मोमेंट विराट कोहली का 71वां इंटरनेशनल शतक रहा। किंग कोहली ने करीब 3 साल (1020 दिन) बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। इब्राहिम जदरान ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। अफगान टीम विराट कोहली के स्कोर से भी 11 रन पीछे रह गई।

विराट कोहली ने यह शतक पत्नी अनुष्का शर्मा और वेटी वामिका को डेडिकेट किया।

विराट कोहली ने यह शतक पत्नी अनुष्का शर्मा और वेटी वामिका को डेडिकेट किया।

2019 के बाद किंग कोहली की सेंचुरी
विराट ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 23 नवंबर, 2019 को अपने करियर का 70वां शतक जमाया था। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों के नाम 71-71 शतक हैं। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।

विराट ने अपने टी-20 करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।

विराट ने अपने टी-20 करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।

  • रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरहाजिरी में राहुल कप्तानी कर रहे हैं। राहुल और विराट ओपनिंग करने आए और पहले विकेट की पार्टनरशिप में 119 रन जोड़े।
  • राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया, लेकिन अगली बॉल पर वो क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 2 गेंद में 6 रन बनाए।

केएल राहुल ने एशिया कप 2022 में अपना पहला शतक जड़ा।

केएल राहुल ने एशिया कप 2022 में अपना पहला शतक जड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- 
केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आर अश्विन
अफगानिस्तान- हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जन्नत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी

Share this story