भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे आज जीते तो घर में लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीतेंगे, जानिए कौन है पॉसिबल प्लेइंग-11 में

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
रायपुर । भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को दोपहर 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा। भारत की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी, जबकि कीवी टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी।
यदि टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीत लेगी। टीम पिछले 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है। इसके पहले उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। 2010 से भारतीय टीम ने घर में 25 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 23 में जीत मिली है और केवल 2 बार पराजय का सामना करना पड़ा है।
जर डालिए उन रिकॉर्ड्स पर
- दुनिया के छठे 25 हजारी बन सकते हैं कोहली पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली करियर के 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम से महज 111 रन दूर हैं। यदि विराट 25 हजार रन पूरे कर लेते हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
- लगातार छठा वनडे जीत सकता है भारत यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है। तो वह लगातार छठा वनडे मैच जीतेगी। इससे पहले उसे बांग्लादेश ने मीरपुर में 7 दिसंबर 2022 को हराया था।
अब वेदर कंडीशन और पिच रिपोर्ट
बारिश की आशंका नहीं है। रायपुर का तापमान 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। रायपुर का वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है। यह कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है।
यहां देखिए दोनों देशों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।