प्रियंका चोपड़ा ने करोड़ों में बेची मुंबई में अपनी प्रॉपर्टी, अब मालिक बना यह कपल

Newspoint24/newsdesk
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली नई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच उन्हें लेकर एक नई खबर सामने आई है। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
दरअसल, प्रियंका ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है, जिसके बदले उन्हें करोड़ों रुपये मिले हैं। उन्होंने मुंबई के लोखंडवाला में स्थित अपनी एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बेच दी है। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
प्रॉपर्टी लोखंडवाला रोड पर Vastu Precinct के दूसरे फ्लोर पर है और ये एक ऑफिस स्पेस है, जिसका कारपेट एरिया 1781.19 स्क्वायर फीट और टेरिस एरिया 465 स्क्वायर फीट में फैला है। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
इस डील को एक्ट्रेस की तरफ से उनकी मां मधु चोपड़ा ने फाइनल किया है। यह प्रॉपर्टी डेंटिस्ट कपल डॉक्टर नितेश और डॉक्टर निकिता मोटवानी ने खरीदी है। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
साल 2021 में इसे डेंटिस्ट कपल ने इसे किराए पर लिया था। साथ ही इसमें एक ओपन कार पार्किंग स्पेस भी है। इस प्रॉपर्टी को बेचने के बदले में प्रियंका चोपड़ा को 7 करोड़ रुपये मिले हैं। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
बता दें, प्रियंका चोपड़ा की देश-विदेश में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। इन दिनों वह पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लॉस एंजिल्स में रही हैं। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
प्रियंका चोपड़ा के फिल्मी करियर के बारे में तो ‘सिटाडेल’ के साथ-साथ वह फिल्म ‘लव अगेन’ में भी दिखाई देने वाली है। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
साथ ही वह ‘जी ले जरा’ फिल्म में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देने वाली है। इस मूवी का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)