The Kerala Story की ‘नीमा’ यानी योगिता बिहानी का फिल्म प्रोपेगेंडा बताने वालों को दिया करारा जवाब

- Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों जबर्दस्त चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सभी एक्ट्रेस की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं फिल्म में नीमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने फिल्प्रोम को प्रोपेगेंडा बताने वालों को करारा जवाब दिया है। (image: iyogitabihani)
योगिता बिहानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हर किसी की अपनी राय होती है। लेकिन मैं उनसे ये कहना चाहती हूं और विनती करती हूं कि वो पहले ये फिल्म देखें।’ (image: iyogitabihani)
‘मेरे हिसाब से हमने यह फिल्म आईएसआईएस के खिलाफ बनाई है और यह हर महिला की सुरक्षा के बारे में है चाहे वह किसी भी धर्म की हो, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या सिख, ईसाई। मुस्लिम लड़कियों के साथ भी यही हो रहा है।’ (image: iyogitabihani)
बता दें कि योगिता इससे पहले कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं। (image: iyogitabihani)
योगिता बिहानी को ‘एके वर्सेज एके और ‘विक्रम वेधा जैसी मूवीज में भी देखा गया है। (image: iyogitabihani)
योगिता बिहानी को सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में एक बार फिर से कॉन्टेस्टेंट के तौर पर देखा गया है। (image: iyogitabihani)
वहीं द केरल स्टोरी के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। (image: iyogitabihani)