उर्फी जावेद को है 'प्यार' की तलाश ! 'MTV Splitsvilla X4' में आएंगी नज़र, देखें पिक्स के साथ डिटेल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी' के बाद उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी अपने लुक्स और आउटफिट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, सेलेब्रिटी अपने अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर चर्चा में भी आ जाती हैं।
वहीं ऐसे कई मौके आए हैं। जब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं, लेकिन उन्होंने करारा जवाब देकर उन्हें चुप करा दिया।
उर्फी जावेद भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' में बहुत समय समय तक टिक न पाई हो, लेकिन अब वह अपने दूसरे रियलिटी शो के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वह 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' में नज़र आएंगी। देखिए क्या वह इस शो में अपने सपनों का राजकुमार तलाश कर रही हैं...
'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें उर्फी जावेद सभी कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा उतारती नजर आ रही हैं। इस शो के सभी कंटस्टेंट के खिलाफ उर्फी भड़कती दिख रही हैं।
इसका प्रोमो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि शायद उर्फी में कुछ दम हो, प्रोमो में उर्फी को देखकर फैन्स भी एक्साइटेड हो गए हैं।
'स्प्लिट्सविला एक्स4' में शामिल होने पर उर्फी जावेद ने कथित तौर पर कहा, "मैं कई सालों से एमटीवी स्प्लिट्सविला को फॉलो कर रही हूं और इस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी दीवानगी से कम नहीं है।
यह शो आपका परफेक्ट मैच खोजने के बारे में है, इसमें कोई शक नहीं कि मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहता था।"
इस बार 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' में सनी लियोन (Sunny Leone) रणविजय सिंह ( Rannvijay Singh) के साथ नजर नहीं आएंगी, बल्कि उनके साथ टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani ) शो की मेजबानी करेंगे।
इतने सालों से इस शो को होस्ट कर रहे रणविजय ने किसी वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। यह शो वूट और एमटीवी पर 12 नवंबर से प्रसारित होगा।
इस बीच, उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैशन के साथ बोल्ड अवतार में नज़र आईं, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई नई तस्वीरों में वे लगभग टॉपलेस हो गईं।