कृतिका कामरा इंटरनेट पर छाई हुई हैं , दिलकश अदाओं से जीत रहीं फैंस का दिल

Newspoint24/newsdesk
कृतिका कामरा इन दिनों कृतिका अपनी आगामी फिल्म 'फॉर योर आइज ओनली' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने आखिरी प्रोजेक्ट 'हश हश' की सफलता के बाद, उन्होंने अब 'फॉर योर आइज ओनली' के साथ थ्रिलर की दुनिया में कदम रखा है।
वेब सीरीज 'हश हश' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें उनका दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। कृतिका के चाहने वाले उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इन सभी तस्वीरों को कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हुआ है। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
कृतिका की इन सभी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और फैंस लगातार तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
बता दें, इन दिनों कृतिका अपनी आगामी फिल्म 'फॉर योर आइज ओनली' की शूटिंग में व्यस्त हैं। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
अपने आखिरी प्रोजेक्ट 'हश हश' की सफलता के बाद, उन्होंने अब 'फॉर योर आइज ओनली' के साथ थ्रिलर की दुनिया में कदम रखा है। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
कृतिका कामरा जासूसी थ्रिलर में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई देंगी, जिसमें 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के अभिनेता प्रतीक गांधी भी हैं। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
इस परियोजना का निर्देशन 'स्कैम 1992' के लेखक सुमित पुरोहित द्वारा किया जा रहा है और इसे तीन देशों में शूट किया जाएगा। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
टेलीविजन के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के बाद, कृतिका ने ओटीटी पर 'तांडव', 'कौन बनेगा शिखरवती' और 'हश हश' के साथ अलग-अलग किरदार निभाए हैं। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
'फॉर योर आइज ओनली' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा। (फोटो साभारः Instagram @kkamra)
यह भी पढ़ें : नम्रता मल्ला ने दिखाई सेक्सी अदाएं, पिक्स में देखें हॉट एंड बोल्ड अंदाज़