Switzerland में मनाया करीना कपूर खान ने न्यू ईयर 2023, शेयर की सेलिब्रेशन की फोटोज

Newspoint24/newsdesk
Image credit: Instagram/Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान ने यूं किया साल 2023 का वेलकम
बॉलीवुड फिल्म स्टार करीना कपूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं। अदाकारा नए साल की छुट्टियां बिताने अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन पर कुछ दिनों पहले ही अपनी फैमिली के साथ ही पहुंच गई थीं। जहां से अदाकारा अपनी तस्वीरों से फैंस को अपनी वेकेशन ट्रिप की झलकियां फैंस को दिखा रही थी। अब हाल ही में अदाकारा ने अपनी ताजा तस्वीरें शेयर कर नए साल के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस को दिखाई हैं। बेबो ने स्विट्जरलैंड में भी अपनी वेकेशन बेहद खूबसूरत अंदाज में मनाई है। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
करीना कपूर खान ने स्टाइल में मनाई थी न्यू ईयर ईव
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने स्विट्जरलैंड में ही बीती शाम नए साल का स्वागत किया। अदाकारा ने खुद इसकी जानकारी इन तस्वीरों से दी है।
करीना कपूर खान ने शेयर की सेलिब्रेशन की फोटोज
अदाकारा करीना कपूर खान ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसकी फोटोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
करीना कपूर खान ने ऐसे किया था साल 2022 को टाटा
फिल्म स्टार करीना कपूर खान ने बीते दिन साल 2022 को गुडबाय इस सनसेट की तस्वीर को शेयर कर किया था। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
तैमूर अली खान ने लिया स्कीइंग का मजा
नए साल के दिन स्विट्जरलैंड में अदाकारा करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान स्कीइंग का मजा लेते दिखे। इस नजारे की झलक खुद एक्ट्रेस ने फैंस को दिखाई।
स्विट्जरलैंड की वादियों में गुम हैं पाउट क्वीन करीना
अदाकारा करीना कपूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड की वादियों में गुम हैं। अदाकारा की ये विंटर एन्जॉय करती हुई फोटोज फैंस का भी दिल जीत ले गई।
Image credit: Instagram/Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान ने शेयर की थी फैमिली फोटो
अदाकारा करीना कपूर खान ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपने फैमिली संग ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।