पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे करना है सेलिब्रेट, तो IRCTC के यह दो प्लान है बेस्ट

Valentine's Day

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

आईआरसीटीसी ने इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स को 2 शानदार टूर पैकेज दिए हैं। इसके जरिए कपल कोलकाता वा अंडमान टूर और गोवा जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी समंदर किनारे अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं, तो आप इन आईआरसीटीसी के 5 नाइट 6 डेज टूर पैकेज को ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं दोनों टूर पैकेज के बारे में...

कोलकाता और अंडमान टूर पैकेज 

आईआरसीटीसी के पहले टूर पैकेज की बात करें तो इसमें कोलकाता और अंडमान की यात्रा कपल्स को कराई जाएगी। ये 10 फरवरी से 15 फरवरी तक रहेगा। इसमें कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल, कोर्बिन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो एवं हैवलॉक में राधानगर बीच व काला पत्थर बीच और बाराटांग आइलैंड की यात्रा शामिल है। 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर के साथ बाराटांग आयरलैंड और पोर्ट ब्लेयर पर इंजॉय कर सकते हैं।

अंडमान टूर पैकेज का किराया

बात करते हैं आईआरसीटीसी के इस प्लान के रेट की तो, आपको बता दें कि अगर आप अकेले इस टूर पर जाना चाहते तो इसके लिए आपको ₹73330 देना होगा। जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ जानें पर इस पैकेज की कीमत 58560 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। वहीं 3 लोगों के टूर पैकेज लेने पर आपको 57180 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा।

गोवा टूर पैकेज

गोवा में अपनी वैलेंटाइन डे एंजॉय करना भला कौन कपल नहीं चाहेगा। ऐसे में अगर आप गोवा में वैलेंटाइंस डे मनाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का ये प्लान 11 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। जिसमें आपको अगुआडा किला, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बागा बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच, मंडोवी रिवर क्रूज और कई जगह घूमने को मिलेगी।

गोवा टूर पैकेज का रेट

गोवा टूर पैकेज के किराए की बात करें तो अगर आप इस टूर पर अकेले जाना चाहते तो आपको ₹51000 देना होगा और अगर आप अपने पार्टनर के साथ यहां जाना चाहते हैं, तो आपको 40500 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं तीन लोगों के यह पैकेज लेने पर आपको ₹38150 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

कैसे करें बुकिंग

अब अगर आप आईआरसीटी के इन दोनों में से कोई प्लान को लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

Share this story