आटे की बढ़तीं कीमतों से चिंता, 20 लाख टन गेहूं जारी होगा

आटे की बढ़तीं कीमतों से चिंता, 20 लाख टन गेहूं जारी होगा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

 

नई दिल्ली।आटे की बढ़तीं कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए 30 लाख टन गेहूं भंडार से निकालने के बाद सरकार कुछ और बड़े कदम उठाने जा रही है। सरकार अगले कुछ दिनों में 20 लाख टन गेहूं और मार्केट में उतारेगी। इस तरह 50 लाख टन की आपूर्ति से मार्केट में गेहूं के दाम में और गिरावट आने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं।

ऐसे में सरकार की शीर्ष प्राथमिकता गेहूं और पेट्रोल की कीमतों पर काबू पाना है। गेहूं की कीमतें नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को ही सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 2,300-2,350 रु. प्रति क्विंटल बेचने की घोषणा की। एफसीआई के गोदामों से अगले 7 से 10 दिन के भीतर 20 लाख टन गेहूं और मार्केट में भेजा जाएगा। संकेत हैं कि सरकार जमाखोरी रोकने स्टॉक सीमा तय कर सकती है। सरकार ने यह भी तय किया है कि गेहूं के निर्यात पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा।

Share this story