आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा गांधी परिवार, आप कुछ भी कर लीजिए...प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

PRIYANKA gandhi

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

नई दिल्ली।  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरनेम पर कमेंट करने पर राहुल गांधी की सदस्यता जा सकती है लेकिन मोदीजी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा, आपके एक सीएम ने राहुल गांधी के पिता कौन हैं पूछा... इस पर क्या कहेंगे।

क्या कहा प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके?

 राहुल गांधी की बहन व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी को आड़े हाथो लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…। लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…।

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया...। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा...

...जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

राहुल गांधी मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने दिखाई है एकता

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विजय चौक तक प्रोटेस्ट मार्च विपक्षी सांसदों ने किया। उनके हाथों में लोकतंत्र को खत्म किए जाने जैसे नारे वाली तख्तियां थीं। उधर, संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता कानून के मुताबिक किया गया है।

Share this story