तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में आग, 8 की मौत, 17 घायल, धमाके से पूरी बिल्डिंग ढही

तमिलनाडु...पटाखा फैक्ट्री में आग, 8 की मौत, 17 घायल:धमाके से पूरी बिल्डिंग ढही

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

कांचीपुरम । तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

फैक्ट्री में 25 लोग काम कर रहे थे
कांचीपुरम कलेक्टर एम. आरती ने बताया कि फैक्ट्री में 25 लोग काम कर रहे थे। उधर, फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के DGP आभास कुमार ने बताया कि धमाके से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई।फायर सर्विस की टीम और जिला पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

एक हफ्ते में दूसरी घटना
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग से मौत की एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है। इससे पहले राज्य के धर्मपुरी में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी, एक व्यक्ति घायल हुआ था।

इस मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार को 3-3 लाख और सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे घायल को एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी।

Share this story