राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : संत, बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी सभी शामिल हुए,  प्रतिमा बनाने वाले योगीराज बोले- मैं दुनिया में सबसे भाग्यशाली

ram mandir

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

अयोध्या । राम मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को तय मुहूर्त पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इसमें दिग्गज बिजनेसमैन, बॉलीवुड और साउथ के कई सेलिब्रिटीज और संत पहुंचे। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मुकेश अंबानी और पत्नी नीता, अनिल अंबानी और साउथ के स्टार चिरंजीवी-रामचरण शामिल हुए। बाबा रामदेव बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे।

वहीं, कटरीना कैफ और पति विक्की कौशल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, "प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। ये ऐतिहासिक है।" विवेक ओबराय ने कहा, "मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है।"

 

यह भी पढ़ें : राजा रामु अवध रजधानी : अयोध्या के राम मंदिर में राम लला विराजमान, प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा

राम नगरी में हस्तियों का जमावड़ा, PHOTOS...

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी।

प्राण प्रतिष्ठा में मुकेश अंबानी और पत्नी नीता भी शामिल हुए।

प्राण प्रतिष्ठा में मुकेश अंबानी और पत्नी नीता भी शामिल हुए।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डायरेक्टर मधुर भंडारकर और कंगना रणोट।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डायरेक्टर मधुर भंडारकर और कंगना रणोट।

मंदिर परिसर में एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल (दाएं)।

मंदिर परिसर में एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल (दाएं)।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री। दोनों ने संतों से मुलाकात की।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री। दोनों ने संतों से मुलाकात की।

अनुपम खेर ने सोमवार सुबह अयोध्या के हनुमानढ़ी में पूजा की। उन्होंने कहा-प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमानजी के दर्शन करना जरूरी है। यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है।

अनुपम खेर ने सोमवार सुबह अयोध्या के हनुमानढ़ी में पूजा की। उन्होंने कहा-प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमानजी के दर्शन करना जरूरी है। यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है।

ये अरुण योगीराज हैं। इन्होंने ही कृष्ण शिला से रामलला की वो प्रतिमा बनाई है, जो राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुई है। योगीराज ने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।

ये अरुण योगीराज हैं। इन्होंने ही कृष्ण शिला से रामलला की वो प्रतिमा बनाई है, जो राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुई है। योगीराज ने कहा- मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।

हिंदी सिनेमा में राज कपूर के बाद दूसरे शोमैन कहे जाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिंदी सिनेमा में राज कपूर के बाद दूसरे शोमैन कहे जाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

राम मंदिर परिसर में गायक सोनू निगम और एक्टर विवेक ओबेरॉय।

राम मंदिर परिसर में गायक सोनू निगम और एक्टर विवेक ओबेरॉय।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक भी शामिल हुए।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक भी शामिल हुए।

तमिल-तेलुगु फिल्मों के जाने-माने एक्टर सुमन भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बने।

तमिल-तेलुगु फिल्मों के जाने-माने एक्टर सुमन भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बने।

मशहूर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने राम मंदिर में भजन भी गाया।

मशहूर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने राम मंदिर में भजन भी गाया।

ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचीं।

ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचीं।

महिला क्रिकेट टीम की सदस्य मिताली राज भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं।

महिला क्रिकेट टीम की सदस्य मिताली राज भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं।

वो तस्वीरें, जब सेलिब्रिटी मुंबई-हैदराबाद से रवाना हुए...

मुंबई एयरपोर्ट पर माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ। कपल ने फोटो सेशन करवाया। दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ। कपल ने फोटो सेशन करवाया। दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ। कटरीना साड़ी और विक्की शेरवानी लुक के कुर्ता-पायजामा में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ। कटरीना साड़ी और विक्की शेरवानी लुक के कुर्ता-पायजामा में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन। रवानगी से पहले X पर उन्होंने भगवा झंडे का सिंबल लहराया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन। रवानगी से पहले X पर उन्होंने भगवा झंडे का सिंबल लहराया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया भट्‌ट और रणबीर कपूर। साथ में डायरेक्टर रोहित शेट्‌टी भी नजर आए। आलिया साड़ी तो रणबीर धोती-कुर्ते में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया भट्‌ट और रणबीर कपूर। साथ में डायरेक्टर रोहित शेट्‌टी भी नजर आए। आलिया साड़ी तो रणबीर धोती-कुर्ते में नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर ने अयोध्या रवाना होने से पहले लोगों का अभिवादन किया।

मुंबई एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर ने अयोध्या रवाना होने से पहले लोगों का अभिवादन किया।

साउथ सुपरस्टार रामचरण हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

साउथ सुपरस्टार रामचरण हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

अनिल कुंबले, रणदीप हुड्‌डा भी अयोध्या पहुंचे
​प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रविवार से ही सेलिब्रिटी का पहुंचना शुरू हो गया था। सुपरस्टार रजनीकांत, गुरिंदर सिंह ढिल्लो बाबा जी, एक्टर पवन कल्याण, भारत फोर्ज ग्रुप के चेयरमैन बाबा कल्याणी, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को पहले चार्टर प्लेन से लखनऊ आए। फिर यहां से सड़क के रास्ते अयोध्या पहुंचे।

इनके अलावा, एक्टर विवेक ओबरॉय, सिंगर अनु मलिक, शंकर महादेवन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वामी अवधेशानंद, अनिल कुंबले, गजेंद्र चौहान शाम, एक्टर रणदीप हुड्‌डा, सेफ संजीव कपूर और अभिनेता गजेंद्र चौहान भी रविवार को लखनऊ आ गए थे।। वहीं, जब अनिल कुंबले लखनऊ पहुंचे तो उनके फैंस ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक कराने के साथ वीडियो बनाना चाहता था। बमुश्किल सिक्योरिटी ने फैंस की भीड़ को संभाला था।

अयोध्या में रजनीकांत बोले- जय श्री राम

अयोध्या पहुंचने के बाद अभिनेता अनुपम खेर से गले मिलते सुपर स्टार रजनीकांत। इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने कहा-जय श्रीराम। यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अयोध्या पहुंचने के बाद अभिनेता अनुपम खेर से गले मिलते सुपर स्टार रजनीकांत। इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने कहा-जय श्रीराम। यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

साइना नेहवाल बोलीं-मेरा सौभाग्य कि मुझे यहां आने का अवसर मिला

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार शाम को अयोध्या पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की। कहा- यहां आना मेरा सौभाग्य।

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार शाम को अयोध्या पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की। कहा- यहां आना मेरा सौभाग्य।

साइना नेहवाल ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला। मुझे उस पल का इंतजार है। जब हम मंदिर में जाकर भगवान राम की मूर्ति देखेंगे...हम चाहते थे कि हमारा भी कोई इतना बड़ा मंदिर हो। अब ये मंदिर खुलने वाला है। लोग आएं और मंदिर देखें। लोगों में मेहनत के साथ-साथ आस्था भी होनी चाहिए।"

विवेक ओबेरॉय बोले- अयोध्या की हर सांस में श्रीराम की भक्ति

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा-रामलला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा-रामलला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, "मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। रामलला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है।" गायक सोनू निगम ने कहा, "बहुत भावुक समय है। पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है। एक अलग तरह की ऊर्जा महसूस हो रही है।"

चिरंजीवी ने कहा-यह एक दुर्लभ अवसर

चिरंजीवी ने कहा- मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है।

चिरंजीवी ने कहा- मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है।

चिरंजीवी ने कहा-यह वाकई बहुत बढ़िया है। हमें लगता है कि यह एक दुर्लभ अवसर है। मुझे लगता है कि भगवान हनुमान, जो मेरे देवता हैं, ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। हम इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं।

कंगना ने रविवार 21 जनवरी को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई थी।

कंगना ने रविवार 21 जनवरी को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई थी।

साउथ के एक्टर धनुष भी अयोध्या पहुंचे।

साउथ के एक्टर धनुष भी अयोध्या पहुंचे।

एक्टर रणदीप हुड्डा भी पत्नी लिन लैशराम के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।

एक्टर रणदीप हुड्डा भी पत्नी लिन लैशराम के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।

लखनऊ में उतरे 24 चार्टर्ड प्लेन
लखनऊ में कुल 28 चार्टर्ड प्लेन आने का स्लॉट तय हुआ था। इसमें से 21 जनवरी शाम तक 4 प्लेन आ चुके हैं। बाकी, प्लेन रविवार सुबह तक पहुंच गए। लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे में भी उड़ान भरने की सुविधा है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्लेन यहीं लैंड कर रहे हैं। ज्यादातर VIP सीधे अयोध्या जाएंगे।

Share this story