शशि थरूर की महुआ मोइत्रा के साथ तस्वीरें वायरल:दोनों डिनर करते दिखे

थरूर ने इस मामले में सोमवार को अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इसे चीप पॉलिटिक्स का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को क्रॉप (काटकर) करके पेश किया जा रहा है। यह महुआ के जन्मदिन की तस्वीरें हैं। वहां मेरे अलावा 15 और लोग मौजूद थे, जिन्हें तस्वीर से हटा दिया गया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर की TMC सांसद महुआ मोइत्रा के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों डिनर करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

थरूर ने इस मामले में सोमवार को अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इसे चीप पॉलिटिक्स का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को क्रॉप (काटकर) करके पेश किया जा रहा है। यह महुआ के जन्मदिन की तस्वीरें हैं। वहां मेरे अलावा 15 और लोग मौजूद थे, जिन्हें तस्वीर से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा- इन तस्वीरों को प्राइवेट मीटिंग बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस पार्टी में मेरी बहन भी मौजूद थी। महुआ मुझसे 20 साल छोटी है। वो मेरी बच्ची जैसी है।

ये तस्वीरें वायरल हो रहीं...

वायरल हो रही ये तस्वीर महुआ के जन्मदिन की हैं। 12 अक्टूबर को महुआ का बर्थडे होता है।

वायरल हो रही ये तस्वीर महुआ के जन्मदिन की हैं। 12 अक्टूबर को महुआ का बर्थडे होता है।

इस तस्वीर में महुआ और शशि एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में महुआ और शशि एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में महुआ सिगार पीते हुए नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में महुआ सिगार पीते हुए नजर आ रही हैं।

मुहआ की एक अन्य पार्टी की तस्वीर भी वायरल है। इसमें वो कुछ पीते हुए नजर आ रही हैं।

मुहआ की एक अन्य पार्टी की तस्वीर भी वायरल है। इसमें वो कुछ पीते हुए नजर आ रही हैं।

महुआ बोलीं- तस्वीरों को भाजपा की ट्रोल सेना फैला रही
वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर महुआ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं। झूठ नहीं। इन तस्वीरों को भाजपा की ट्रोल सेना फैला रही है। ये मेरी निजी तस्वीरें हैं। फोटो को क्रॉप करके शेयर किया गया है।

महुआ ने सिगार पकड़े हुए अपनी तस्वीर को लेकर कहा- तस्वीर में शामिल बाकी लोगों को क्यों हटा दिया गया है, जो रात के खाने के समय वहां मौजूद थे। अगर दिखाना ही है तो सभी लोगों की फोटो दिखाई जाए।

महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप

महुआ मोइत्रा ने 2016 में पहला चुनाव पश्चिम बंगाल के करीम नगर विधानसभा से जीता था। 2019 में वे TMC के टिकट पर कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव लड़ी और जीतीं।

महुआ मोइत्रा ने 2016 में पहला चुनाव पश्चिम बंगाल के करीम नगर विधानसभा से जीता था। 2019 में वे TMC के टिकट पर कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव लड़ी और जीतीं।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया है।

महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। इसके लिए कमेटी ने निशिकांत दुबे को बुलाया है। लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी बाला गुरु ने दुबे को नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी।

निशिकांत सुनवाई में मौजूद रहेंगे या नहीं, इसे लेकर उन्हें 20 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा गया है। ये सुनवाई संसद के कमेटी रूम में होगी।

Share this story