नितिन गडकरी ने कहा- हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से भी अच्छा:कहा- यहां के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका जैसा बनाएंगे,जोजिला टनल का दौरा किया

गडकरी बोले- हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से भी अच्छा:कहा- यहां के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका जैसा बनाएंगे,जोजिला टनल का दौरा किया
जोजिला टनल लद्दाख को हर मौसम में देश से जोड़े रखेगी। इस टनल को ऐतिहासिक बताते हुए गडकरी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कश्मीर घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ने के सपने का हिस्सा है। 13 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल एशिया की सबसे लंबी टनल है। इसकी लागत 4,900 करोड़ रुपए है। टनल का काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

श्रीनगर । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत और दुनियाभर से लोग स्विट्जरलैंड जाते हैं जबकि हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से भी अच्छा है। हम जम्मू-कश्मीर के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को अगले 3-4 साल में अमेरिका जैसा बनाएंगे। हम इसके लिए काम कर रहे हैं। गडकरी सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग में बन रही जोजिला टनल के काम की समीक्षा करने पहुंचे थे।

एशिया की सबसे लंबी टनल

गडकरी के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जोजिला टनल का दौरा किया

( गडकरी के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जोजिला टनल का दौरा किया )

जोजिला टनल लद्दाख को हर मौसम में देश से जोड़े रखेगी। इस टनल को ऐतिहासिक बताते हुए गडकरी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कश्मीर घाटी को कन्याकुमारी से जोड़ने के सपने का हिस्सा है। 13 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल एशिया की सबसे लंबी टनल है। इसकी लागत 4,900 करोड़ रुपए है। टनल का काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

5000 करोड़ रुपए कम हुई लागत
गडकरी ने कहा कि पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12,000 करोड़ रुपए थी, लेकिन विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों के साथ एक साल तक चर्चा के बाद, इसकी लागत 5000 करोड़ रुपए कम हो गई।हमारे देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 5,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। ये बहुत मुश्किल काम है, यहां माइनस 26 डिग्री में लोग काम कर रहे हैं।

सर्दियों के दौरान श्रीनगर-लद्दाख हाईवे के बंद होने से यहां के लोगों और सैनिकों दोनों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। टनल पूरी हो जाने पर यह इलाके के लिए गेम चेंजर साबित होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोजिला दर्रे (पास) को पार करने में अभी औसत लगभग तीन घंटे लगते हैं। इस टनल के बने जाने पर दर्रे को 20 मिनट में पार किया जा सकेगा।

गडकरी ने जोजिला टनल का पूरा प्रोजेक्ट भी समझा और अधिकारियों को सुझाव दिए।

(गडकरी ने जोजिला टनल का पूरा प्रोजेक्ट भी समझा और अधिकारियों को सुझाव दिए।)

इस सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म में 2-3 गुना बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम बहुत जगहों पर सड़क किनारे हैंडलूम, हस्तकला, पश्मीना शॉलों के लिए दुकानें डाल रहे हैं। हमें यहां के LG ने 13.5 एकड़ जगह दी है। हमने अधिकारियों को अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोज़गार देने को कहा है। मैंने LG और जम्मू-कश्मीर सरकार से रिसॉर्ट्स और ए़डवेंचर गेम्स की योजना बनाने को कहा है। स्विट्जरलैंड की तरह हम यहां बहुत कुछ विकसित कर सकते हैं।

Share this story