नेहा राठौर बोलीं- UP पुलिस ने अपराधियों जैसा ट्रीट किया:संविधान के साथ फेसबुक पर लाइव आईं; गाकर सुनाए अपने मौलिक अधिकार

नेहा राठौर बोलीं- UP पुलिस ने अपराधियों जैसा ट्रीट किया:संविधान के साथ फेसबुक पर लाइव आईं; गाकर सुनाए अपने मौलिक अधिकार
अब नेहा राठौर ने संविधान के साथ फेसबुक पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा है। नेहा ने कहा कि आप लोगों तो पता ही होगा कि कैसे प्रशासन की लापरवाही से यूपी में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। मैंने इसी पर गीत गाया था। और यही बात यूपी पुलिस को इतनी बुरी लग गई। और इसी पर मुझे नोटिस थमाया गया।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

पटना । यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने 4 दिन पहले नोटिस जारी किया है। नेहा ने कानपुर देहात कांड में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद "यूपी में का बा सीजन-2" गाना गाया था। इसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा था।

अब नेहा राठौर ने संविधान के साथ फेसबुक पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा है। नेहा ने कहा कि आप लोगों तो पता ही होगा कि कैसे प्रशासन की लापरवाही से यूपी में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। मैंने इसी पर गीत गाया था। और यही बात यूपी पुलिस को इतनी बुरी लग गई। और इसी पर मुझे नोटिस थमाया गया।

यूपी पुलिस ने हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। पुलिस पहले मेरे ससुराल गई और ससुर जी को नोटिस दिया। वहां से भी बात नहीं बनी तो पुलिस हमारे दिल्ली वाले घर चली आई। यूपी पुलिस हमें अपराधियों की तरह ट्रैप में फंसा रही थी। जैसे हम कोई अपराधी हों।

मैं और मेरे पति दिल्ली में घर पर थे। एक महिला पुलिस अधिकारी का मेरे पति हिमांशु के फोन पर कॉल आया। उन्होंने कहा कि आप हिमांशु हैं। मैं यूपीएससी स्टूडेंट बात कर रही हूं। आप मुझे इस जगह पर आकर थोड़ा गाइड कर दीजिए, आप भी तो तैयारी करते हैं ना। हम दोनों ने जब उसके कॉल को इग्नोर किया तो थोड़ी देर बाद उसी महिला अधिकारी का फोन आया। उसने कहा कि हम यूपी पुलिस से हैं। कानपुर देहात से आए हैं। आपने एक गाना गाया है। उसे लेकर नोटिस देना है।

पुलिस ने हमें झूठ बोलकर अपराधियों की तरह ट्रीट किया। पुलिस ने हमें डराने का काम किया। और मैं तो थोड़ी देर के लिए डरी भी, लेकिन मेरे पति ने मुझे हिम्मत दी। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि यूपी में का बा सीजन-2 गीत आप सब सुनिए और बताइए कि क्या इससे सौहार्द बिगड़ सकता है या नफरत फैल सकता है?

नोटिस में लिखा है कि तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब नहीं दूंगी तो कार्रवाई की जाएगी। मुझे डराने की कोशिश की जा रही। पुलिस को झूठ बोलने की क्या जरूरत थी।

कोई असंवैधानिक या अश्लील शब्द नहीं

नेहा ने कहा कि मेरे कोई शब्द असंवैधानिक नहीं हैं, अश्लील नहीं है। संविधान मुझे अधिकार देता है भारत में रहने, घूमने और अभिव्यक्ति की। नेहा ने कहा कि गीता, रामायण और रामचरिमानस जिस तरह से मेरे लिए पूजनीय है उसी तरह संविधान भी मेरे लिए पूजनीय है।

नेहा ने संविधान में लिखे गए मौलिक अधिकार से जुड़ी पंक्तियां पढ़कर सुनाईं। अनुच्छेद 19 में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। कहा कि मुझे संविधान के मौलिक अधिकार से प्रेरणा मिलती है। जिसे संविधान का ज्ञान नहीं हो उसे डराने की कोशिश कीजिए। सरकार में हैं तो रंगबाजी कर सकते हैं। मैं संविधान के दायरे में गीत लिख रही हूं और गा रही हूं। उन्होंने संविधान पर लिखे और गाए अपने पुराने गीत को फिर से गाकर सुनाया।

नेहा ने संविधान पर लिखा यह गीत गाया

संविधान के सुन ल विचार भइया, आव समझ अपन अधिकार भइया काका जीजी के हकदार भइया , आव समझ आपन अधिकार भइया तोहर पहला अधिकार समता के बा...

मेरा परिवार और ढेरों सपोर्टर्स मेरे साथ खड़े

नेहा ने कहा कि मैं यूपी, बिहार की लड़की हूं। अभी मेरी शादी को 8 महीने हुए हैं और पुलिस अलग ही मैसेज देने की कोशिश कर रही। लोग सोचते हैं कि बहू आते ही पुलिस-दारोगा बुलाने लगी। मेरे सोसाइटी के गार्ड भी ऐसे देख रहे थे जैसे कोई चोर उचक्के को देखता है। मेरे पति हिमांशु कहते हैं कि मुझे नर्वस नहीं होना चाहिए। मेरा परिवार मेरे सपोर्ट में खड़ा है। मैं लोगों का धन्यवाद करती हूं के मेरे साथ खड़े हैं।

मुझे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन मैं डरी नहीं

बुधवार को दिल्ली में एक न्यूज चैनल से बातचीत में नेहा सिंह राठौर ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां सबको ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मुझे पहले भी चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें लगा कि मैं डर नहीं रही. तो अब ये नोटिस आई है. मैं गाना गाती हूं और गाती रहूंगी. सरकार भाजपा की है, तो सवाल सपा से तो पूछूंगी नहीं!"

Share this story