MP : प्रत्याशियों के ऐलान के बाद विरोध और बगावत शुरू; कांग्रेस की 47, BJP की 28 सीटों पर विरोध

Madhya Pradesh Assembly
भोपाल में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को घेरा। देर शाम मंडल स्तर के 17 पदाधिकारियों ने विरोध में इस्तीफा दिया। वहीं, कांग्रेस में दूसरी सूची जारी होने के बाद रविवार को भोपाल से लेकर कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं भाजपा ने 228 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। दो विधानसभा सीट (गुना-विदिशा) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। दोनों ही पार्टियों से प्रत्याशियों के ऐलान के बाद विरोध और बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस में 42 तो भाजपा में 22 सीटों पर विरोध हो रहा है। इसके अलावा भाजपा की 6 और कांग्रेस की 5 सीटों पर खुली बगावत सामने आ रही है।

भाजपा में रविवार को पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने मेरा टिकट कटवाया है। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने अपने मामा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘रार नहीं ठानूंगा, हार नहीं मानूंगा...’ पोस्ट कर गुस्सा जाहिर किया।

भोपाल में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को घेरा। देर शाम मंडल स्तर के 17 पदाधिकारियों ने विरोध में इस्तीफा दिया। वहीं, कांग्रेस में दूसरी सूची जारी होने के बाद रविवार को भोपाल से लेकर कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।

बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर आत्मदाह की कोशिश की।

बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर आत्मदाह की कोशिश की।

बड़वाह से भोपाल आए कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के समर्थक पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर पहुंच गए। इनमें से एक ने खुद पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। दूसरे कार्यकर्ता ने आग जला दी, तभी एक पुलिसकर्मी ने पेट्रोल की बोतल छीन ली। मोरवाल ने कहा- भाजपा 30-40 करोड़ और राज्य मंत्री पद का ऑफर दे रही थी, पर मैं बिका नहीं। कमलनाथ को जानकारी थी। अब मेरा ही टिकट काट दिया। जरूरत पड़ी तो निर्दलीय लड़ूंगा।

निवाड़ी से दावेदारी कर रहीं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की बहू रोशनी यादव भी समर्थकों के साथ कमलनाथ से मिलने पहुंचीं। उन्होंने कहा- टिकट नहीं बदला गया तो निर्दलीय लड़ सकती हैं। छिंदवाड़ा स्थित कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिपरिया प्रत्याशी गुरुचरण खरे का विरोध किया। नरसिंहगढ़ में भी प्रत्याशी गिरीश भंडारी का विरोध हो रहा है।

विस्तार से जानिए भाजपा में कहां-कहां विरोध-प्रदर्शन हो रहा है...

इन छह सीटों पर बगावत खुलकर सामने आई

  • चाचौड़ा : भाजपा की ममता मीणा आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गई हैं।
  • लहार : भाजपा के रसाल सिंह ने बसपा से ताल ठोक दी है।
  • भिंड : भाजपा विधायक संजीव कुशवाह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
  • मुरैना : पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह बसपा से लड़ रहे हैं।
  • रैगांव : पुष्पराज बागरी और रानी बागरी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
  • सीधी : विधायक केदारनाथ ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है।

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे। उनको टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर रुस्तम ने इस्तीफा दे दिया।

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह मुरैना से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे। उनको टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर रुस्तम ने इस्तीफा दे दिया।

इन 22 सीटों पर हो रहा विरोध, प्रदर्शन भोपाल तक
टीकमगढ़, पवई, भोपाल दक्षिण पश्चिम, त्यौंथर, जबलपुर उत्तर, उज्जैन उत्तर, बुरहानपुर, जोबट, अलीराजपुर, काला पीपल, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, अटेर, रैगांव, नागौद, वारासिवनी, होशंगाबाद, भिंड, महू, मनावर, महेश्वर और देपालपुर।

ग्वालियर : सिंधिया के जय विलास पैलेस के बाहर प्रदर्शन

नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए सिंधिया खुद उनके साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने संगठन तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए सिंधिया खुद उनके साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने संगठन तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री माया सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उनके नाम का ऐलान होते ही यहां से विधायक रहे और टिकट के प्रबल दावेदार मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। रविवार को सिंधिया के महल जय विलास पैलेस के अंदर प्रदर्शन किया।

गोयल समर्थक सिंधिया की गाड़ी के सामने लेट गए। उनके पैरों में गिर गए और टिकट बदलने की मांग की। सिंधिया ने खुद जमीन पर बैठकर मुन्ना समर्थकों को समझाया कि उन्हें एक बार बात तो कर लेने दो। आश्वासन दिया कि वह जल्द संगठन तक उनकी बात पहुंचाएंगे। करीब दो घंटे के हंगामे के बाद सिंधिया वहां से निकल सके।

वहीं, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के बाल सखा जय सिंह कुशवाह ने प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता और मुरैना जिला प्रभारी भाजपा के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया, 'एक ही परिवार को 12वीं बार टिकट दिया गया है। कभी माया सिंह के पति ध्यानेन्द्र सिंह तो कभी माया सिंह को ही टिकट दिया जाता है। पार्टी में युवाओं की अनदेखी से दुखी होकर मैं अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।'

 

Share this story