ईद पर नमाजियों के बीच पहुंचकर ममता बनर्जी का भाजपा पर प्रहार- संविधान बदलने की हो रही कोशिश, इतिहास बदला जा रहा

ईद पर नमाजियों के बीच पहुंचकर ममता बनर्जी का भाजपा पर प्रहार- संविधान बदलने की हो रही कोशिश, इतिहास बदला जा रहा
कोलकाता के रेड रोड में नमाजियों के बीच पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग देश में बंटवारा चाहते हैं लेकिन जब 'मैं ईद के दिन वादा करती हूं..मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी।' इस मौके पर ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी भी मंच पर मौजूद थे।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि सत्ताधारी पार्टी आज संविधान बदलने की कोशिश कर रही है लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगी।

कोलकाता के रेड रोड में नमाजियों के बीच पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग देश में बंटवारा चाहते हैं लेकिन जब 'मैं ईद के दिन वादा करती हूं..मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी।' इस मौके पर ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी भी मंच पर मौजूद थे।

ममता बनर्जी ने कहा, 'हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते। जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं - मैं आज ईद पर वादा करती हूं, मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन मैं देश को विभाजित नहीं होने दूंगी।'

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें। एक 'गद्दार पार्टी' जिसके साथ मुझे लड़ना है, मुझे एजेंसियों से भी लड़ना है - मैं उनसे लड़ती हूँ क्योंकि मेरे पास ऐसा करने का साहस है लेकिन मैं झुकने के लिए तैयार नहीं हूँ।'

ममता बनर्जी ने इस मौके पर इशारों-इशारों में एआईएमआईए के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा, 'कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में एक साल है। देखेंगे कि कौन चुना जाएगा और कौन नहीं।'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने और संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र चला जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदलने की कोशिश हो रही, इतिहास बदला जा रहा है। वे एनआरसी लेकर आए हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।'

Share this story