महाराष्ट्र सरकार वीर सावरकर जयंती को 'स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी

# ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #Breaking News# बिग ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी # ब्रेकिंग न्यूज # न्यूज इन हिंदी # लेटेस्ट हिंदी न्यूज # हिंदी न्यूज लाइव # इंडिया न्यूज # उत्तर प्रदेश न्यूज # हिंदी  न्यूज अपडेट्स # लेटेस्ट हिंदीन्यूज#Newspoint24.com#महाराष्ट्र सरकार#वीर सावरकर जयंती#'स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस'
Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार वीर सावरकर जयंती को 'स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष से प्रदेश में सावरकर की जयंती पर 28 मई को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सावरकर जयंती को पूरे प्रदेश में 'स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने ने कहा कि वीर सावरकर का भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया गया है। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वीर सावरकर की जयंती को 'स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने का सुझाव दिया । उनके सुझाव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। प्रशासन को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया जा चुका है।

Share this story