दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने आए युवक ने जड़ा थप्पड़

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा#कांग्रेस उम्मीदवार# कन्हैया कुमार

  Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करतार नगर चौथा पुस्ता स्थित पार्षद कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ खड़े थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कन्हैया कुमार के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले कन्हैया को माला पहनाई उसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।





जानकारी के अनुसार इस संबंध में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा ने न्यू उस्मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथ पुस्ता करतार नगर पर मीटिंग समाप्त होने पर सात से आठ व्यक्ति आए। उनमें से दो हथियारबंद व्यक्ति बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोर से थप्पड़ मारा।



उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि "कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार 4 पुश्ता, स्वामी सुब्रमण्यम भवन, न्यू उस्मानपुर में आप कार्यालय में एक बैठक में थे. मेजबानी आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा कर रही थीं. बैठक के बाद जब छाया शर्मा कन्हैया कुमार को विदा करने के लिए नीचे आईं तो कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला पहनाई. माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकी और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जब छाया शर्मा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी। छाया शर्मा की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आगे की जांच जारी है।"



इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कन्हैया कुमार एक पत्रकार को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और माला पहनने की कोशिश करते हैं, माला पहनाने के बाद उनके साथ मारपीट की गई। फिलहाल इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का किसी भी तरीके का बयान सामने नहीं आया है।

 

कन्हैया ने मनोज तिवारी पर लगाया हमला करवाने का आरोप
इस घटना के बाद कन्हैया कुमार वहां पर कार पर चढ़कर लोगों को ललकारने लगे। कन्हैया ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर चुनाव हारने के कारण उनसे डरकर अपने ऊपर गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया। कन्हैया ने कहा, 'भाजपा 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। हमारा मुकाबला अन्याय से है। मैं डरने वाला नहीं हूं।'

 

आरोपी बोला- टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वाले को सजा दी
कन्हैया पर हमला करने वाले शख्स ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कन्हैया ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे, जिसकी वजह से वे नाराज थे। उसने कहा कि कन्हैया ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदा हैं जैसे नारे लगाए थे। आज हमने उसके मुंह पर चांटा देकर जवाब दिया है कि भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा हैं।

Share this story