'इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में क्रांतिकारी बदलाव देख रहा भारत', PM Modi बोले- अब समय पर पूरा होता है काम

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह नई आशाओं, नई आकांक्षाओं और नई शुरुआत का समय है। नई पीढ़ी के कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट आज से लोगों की सेवा करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की लंबी तटरेखा व्यापार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 2014 से पहले के युग की तुलना में आज हमारे बंदरगाहों की क्षमता वृद्धि लगभग दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले इंन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का मतलब देरी हुआ करता था लेकिन अब इसका मतलब डिलीवरी है। देरी से डिलीवरी का यह सफर हमारी कार्य संस्कृति के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अपने करदाता द्वारा भुगतान किए जाने हर रुपए के प्रति उत्तरदायी हैं। हम विशिष्ट समय-सीमा के साथ काम करते हैं और समय से पहले ही परिणाम प्राप्त कर लेते हैं।
चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम डिजिटल लेनदेन में दुनिया में ‘नंबर वन’ हैं; हमारे पास सबसे सस्ता मोबाइल डेटा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज, भारत में शहरी उपयोगकर्ताओं की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले जिस देश में 2013-2014 में जहां सिर्फ 400 प्लेन हुआ करते थे आज वह संख्या 700 से अधिक हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विनिवेश की कल्पना की थी जिसके बाद 470 विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर गया। उन्होंने कहा कि पहले जहां आज़ादी के बाद से सिर्फ 74 हवाई अड्डे बने थे हमने पिछले 9 सालों में ही 74 हवाई अड्डे, हेलीपैड और वॉटर डोम बनाए हैं। प्रधानमंत्री को पता है कि इस देश को आगे बढ़ाना है और इसलिए हम इस संख्या को अगले 4-5 सालों में 200 से अधिक ले जाएंगे।