89 सीटों पर हंसी-खुशी खत्म हुआ लोकतंत्र का उत्सव.. 10 फाेटो में देखिए कैसा था लोगों में वोट देने का जुनून

89 सीटों पर हंसी-खुशी खत्म हुआ लोकतंत्र का उत्सव.. 10 फाेटो में देखिए कैसा था लोगों में वोट देने का जुनून

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई। पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए। चुनाव आयोग के अनुसार करीब 59 प्रतिशत वोटर्स ने वोटिंग प्रॉसेस में हिस्सा लिया। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने के लिए बजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी उत्साह देखा गया। आइए तस्वीरों में देखते हैं आज हुई वोटिंग झलक। 

यह तस्वीर गुजरात के भुज जिले की है, जहां नवविवाहित जोड़ा शादी के तुरंत बाद वोट देने पोलिंग बूथ पर पहुंचा। 

यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले की है, जहां बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं। 

यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले के बनेज की है और यह पोलिंग बूथ सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया गया। तस्वीर में दिख रहे ये वोटर हैं महंत हरिदासजी उदासीन। 

यह तस्वीर भरुच जिले के अलीबेट की है, जहां शिपिंग कंटेनर को पोलिंग बूथ बनाया गया है। दरअसल, स्थायी पोलिंग बूथ नहीं होने से लोगों को वोट देने दूर जाना होता था। 

भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साणंद में रोड शो किया। यहां दूसरे चरण में वोटिंग होगी। 

यह तस्वीर सूरत की है, जहां वोटर्स वोट देने के बाद अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखा रहे हैं। सूरत में 16 विधानसभा सीट हैं। 

यह तस्वीर गिर सोमनाथ जिले की है, जहां वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अमिट स्याही का निशान दिखा रहे हैं। 

यह तस्वीर राजकोट जिले की है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

यह तस्वीर गुजरात के राजकोट जिले की है, जहां वोटर्स पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े हैं। 

यह तस्वीर राजकोट जिले के एक पोलिंग बूथ की है, जहां वोट देने के लिए वोटर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

Share this story