शंकराचार्य निश्चलानंद बोले- ज्ञानवापी की क्या बात करते हैं, हम तो मक्का तक पहुंच गए हैं, वहां भी मक्केश्वर महादेव हैं , 15 देश हिंदू राष्ट्र बनने को तैयार 

Shankaracharya Nischalanand said - What do you talk about Gyanvapi, we have reached Mecca, there is also Makkaeshwar Mahadev, 15 countries are ready to become a Hindu nation

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
जयपुर। पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चालानंद सरस्वती ने नागौर में रविवार को हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के सवाल पर कहा, 'ज्ञानवापी की क्या बात करते हैं, हम तो मक्का तक पहुंच गए हैं, वहां भी मक्केश्वर महादेव हैं। भारत हिंदू राष्ट्र है, लेकिन अगर सरकार इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करती है तो नेपाल, मॉरीशस समेत दुनिया के 15 देश हिंदू राष्ट्र घोषित होने की तैयारी में हैं।'

पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती शनिवार को नागौर पहुंचे थे।

भारत के रुख का इंतजार कर रहे हैं कई देश
शंकराचार्य ने कहा कि दुनिया के 15 देश हिंदू राष्ट्र बनने की तैयारी में हैं, वे सिर्फ भारत के रुख का इंतजार कर रहे हैं। युवाओं पर वेस्टर्न कल्चर के असर पर शंकराचार्य ने कहा- मैं भी दिल्ली में पढ़ा हूं, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति अपने पर हावी नहीं होने दी।

लंपी से गाय को बचाना होगा
लंपी बीमारी पर चिंता जताते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मानव जीवन के लिए गाय बेहद उपयोगी है। गौ-रक्षा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। गोवंश की हत्या पूरी संस्कृति की हत्या है।

बता दें कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पुरी के श्रीगोवर्धनमठ के 145 वें शंकराचार्य हैं। मठ के 144 वें शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निरंजनदेव तीर्थ महाराज ने स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी मानकर 9 फरवरी 1992 को गोवर्धनमठ पुरी के 145 वें शंकराचार्य पद पर आसीन किया था।

यह भी पढ़ें : आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल खोले गए , पुलवामा और शोपियां में एक-एक मल्टी पपर्स सिनेमा हॉल का उद्घाटन
 

Share this story