राजयसभा में पेश हुआ यूनिफार्म सिविल कोड से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल, विपक्षी दलों का भारी हंगामा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। देश में समान नागरिक संहिता को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। चुनावी राज्यों में भाजपा की ओर से इसको लेकर कई दावे भी किए गए हैं। इन सबके बीच संसद में भी इससे जुड़ा एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया है। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा सांसद किरोड़ीमल मीणा ने इसे पेश किया। बिल को पेश करने के पक्ष में 63 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 23 वोट पड़े। हालांकि, बिल को पेश करने को लेकर संसद में हंगामा भी देखने को मिला। कई विपक्षी दल बिल के पेश होने के दौरान हल्ला कर रहे थे।
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस सहित तमाम दलों ने बिल को पेश करने का विरोध किया। लेकिन इसे पेश किया गया। जानकारी यह है कि भाजपा सदस्य किरोड़ीमल मीणा का निजी विधेयक भारत में एकसमान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 विपक्षी सदस्यों की कड़ी आपत्ति के बीच मत-विभाजन के बाद राज्यसभा में पेश हो गया। आपको बता दें कि हाल में ही गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा था कि भाजपा सभी लोकतांत्रिक चर्चाओं और बहसों के पूरा होने के बाद देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने को प्रतिबद्ध है।