अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पीएम मोदी बोले नर्स हमारी धरती को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बृहस्पतिवार को कहा कि नर्स हमारी धरती को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करती हैं और उनका समर्पण तथा उनकी करुणा अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में भी असाधारण काम करने के लिए सभी नर्सिंग कर्मियों की एक बार फिर से सराहना करने का दिन है।
Nurses play a vital role in keeping our planet healthy. Their dedication and compassion is exemplary. International Nurses Day is a day to reiterate our appreciation to all nursing staff for their exceptional work even in the most challenging of situations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग समुदाय के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का अवसर है, जिसे मानवता के प्रति उसकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है। जीवन और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनकी गहन प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।’’
नर्स डे पर हेल्थ मिनिस्ट्री ने किए tweets
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने tweet किया-#InternationalNursesDay, हम #COVID19 महामारी के दौरान अत्यधिक समर्पण के साथ मानव जाति की सेवा करने के लिए मेहनती नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उनके अथक प्रयास कीमती जीवन बचा रहे हैं, हमारी चिकित्सा प्रणाली को मजबूत कर रहे हैं और सभी की भलाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
On #InternationalNursesDay, we express our gratitude to hardworking nursing staff for serving humankind with utmost dedication during the ongoing #COVID19 pandemic.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 12, 2022
Their tireless efforts are saving precious lives, strengthening our medical system & ensuring well-being of all. pic.twitter.com/0T0vAjAME4
केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार( Dr.Bharati Pravin Pawar) ने tweet किया-नर्स दिवस पर, हम सभी को स्वस्थ रखने के लिए आपकी सेवा और समर्पण के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं!
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर विराेध के चलते वापस लौटा, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई