मन की बात : छठ का पर्व 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का उदाहरण है: प्रधानमंत्री मोदी

Modi government's cabinet reshuffle may be decided today

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

  

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भी श्रेष्ठ उदाहरण है।



प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 94वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि आज, देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व ‘छठ' मनाया जा रहा है। 'छठ' पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं। मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें।



उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है। इस पूजा के जरिये हमारे जीवन में सूर्य के प्रकाश का महत्व समझाया गया है। साथ ही यह सन्देश भी दिया गया है कि उतार-चढ़ाव, जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसलिए, हमें हर परिस्थिति में एक समान भाव रखना चाहिए।



प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ का पर्व 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भी उदाहरण है । आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां, धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है। दिल्ली, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों और गुजरात के कई हिस्सों में छठ का बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगा है।



उन्होंने कहा क पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी। लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नज़र आने लगे हैं। यह देखकर मुझे भी बहुत ख़ुशी होती है। आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं। यानी भारत की समृद्ध विरासत, हमारी आस्था, दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू- कश्मीर रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी, कहा- हमेशा मसहूस करता था यहां के लोगों का दर्द

Share this story