पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत रॉय बोले पीएम मोदी यह बताये की उनके और ममता बनर्जी के बीच किसी तरह की कोई सेटिंग नहीं

Former state president of West Bengal BJP, Tathagata Roy said that PM Modi should tell that there is no setting between him and Mamta Banerjee.

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ   
 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर मेघालय के पूर्व गवर्नर तथागत रॉय ने ट्वीट किया है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथागत रॉय ने पीएम मोदी से लोगों को यह समझाने के लिए कहा है कि उनके और ममता बनर्जी के बीच किसी तरह की कोई सेटिंग नहीं है। बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी की पीएम मोदी के साथ मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी रहीं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जीएसटी बकाये समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई।

तथागत रॉय ने ट्वीट किया, 'कोलकाता में सेटिंग को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही हैं। इसका अर्थ यह लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच सीक्रेट अंडरस्टैंडिंग है। ऐसा है तो क्या तृणमूल कांग्रेस के हत्यारे और चोर इसी तरह खुल्ला घूमेंगे। इसलिए कृपया हम लोगों को यह भरोसा दिलाएं कि ऐसी कोई सेटिंग नहीं है।'

मोदी और पीएमओ को भी किया टैग
मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को भी टैग किया है। इससे पहले बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष दिलीप घोष ने केंद्र को आगाह करते हुए ट्वीट किया था कि वह 'ममता के झांसे' में न आए।

दिलीप घोष ने कहा- ममता के झांसे में न आएं
दिलीप घोष ने ट्वीट किया था, 'ममता ऐसी मुलाकातों का इस्‍तेमाल राजनीतिक संदेश देने के लिए करती हैं।' उन्‍होंने कहा, 'ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठकों का उपयोग यह संदेश देने के लिए करती हैं कि सेटिंग हो गई है। केंद्र सरकार को इस बात पर ध्‍यान देना चाहिए और ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए।'
 
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी 4 दिन के दौरे पर दिल्ली में : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की

Share this story