देवेंद्र फड़नवीस ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला: केजरीवाल की तुलना शादी में बिन बुलाए डांसर के साथ की

देवेंद्र फड़नवीस ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला: केजरीवाल की तुलना शादी में बिन बुलाए डांसर के साथ की
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी कोई शादी होती है तो कुछ डांसर बिना बुलाए ही वहां पहुंच जाते हैं। उसके बाद भी उनकी आदत होती है कि बारात में घुस आते हैं। ठीक उसी तरह ये आप वाले भी गुजरात चुनाव में डांसर की तरह आये हैं। जैसे ये लोग गुजरात में डांस करने आये हैं, उसी तरह ये गोवा में भी गये थे।  

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

भावनगर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही फड़नवीस ने केजरीवाल की तुलना शादी में बिन बुलाए डांसर के साथ भी की।

 
वहीं, इस दौरान  देवेंद्र फड़नवीस ने  केजरीवाल और आप के उस दावे को पूरी तरह से खारिज किया जिसमें  आप ने दावा किया था कि  इस विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करते हुए भाजपा के 27 साल से बनाये हुए अभेद्य किले में सेंध लगाने जा रही है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी कोई शादी होती है तो कुछ डांसर बिना बुलाए ही वहां पहुंच जाते हैं। उसके बाद भी उनकी आदत होती है कि बारात में घुस आते हैं। ठीक उसी तरह ये आप वाले भी गुजरात चुनाव में डांसर की तरह आये हैं। जैसे ये लोग गुजरात में डांस करने आये हैं, उसी तरह ये गोवा में भी गये थे।  

फड़नवीस ने कहा कि गोवा में आप को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी। इन झूठे वादे करने वालों को तो ओलिंपिक अवॉर्ड मिलना चाहिए।  ये खुद भी जानते हैं कि झूठ बोल रहे हैं लेकिन इनकी चमड़ी मोटी है, इन्हें जनता के रिजेक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 


इसके बाद फड़नवीस ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया। फड़नवीस ने  कहा कि मैं महाराष्ट्र से आता हूं जहां एक युवराज टूर निकाल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा कुछ भी नहीं है, यह केवल नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश का हिस्सा है।  

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल
 


 

Share this story