उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले डोकरानी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन, दो प्रशिक्षकों की मौत , 21 लोग फंसे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच हो गया। इस दौरान नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) के दो प्रशिक्षकों के हताहत होने की सूचना है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि द्रौपदी का डंडा क्षेत्र में 29 लोगों का दल प्रशिक्षण के लिए गया था। इस दौरान वहां एवलांच की खबर आई है।
जानकारी के अनुसार, एवलांच की चपेट में आने से 29 लोग वहां फंसे थे। जिन्हें निकालने के लिए निम की तरफ से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आठ लोगों को वहां से निकाला गया है। इसमें दो की मौत की सूचना है। 21 लोग अभी भी वहां फंसे हैं।
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे क्षेत्र की रेकी करेंगे। इसके साथ ही बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम जल्द ही कैंप के लिए निकलेगी।
यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर तैनात