जम्मू-कश्मीर के बारामूला में TRF के 2 आतंकवादी गिरफ्तार
Wed, 8 Mar 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
श्री नगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी सहयोगी संगठन TRF के 2 आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकी का नाम खुर्शीद अहमद खान और रियाज अहमद खान है। आतंकी के पास से 2 AK-47 मैगजीन, AK-47 के 15 राउंड, LeT (TRF) के 20 खाली पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान,आतंकी ने बताया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन LeT (TRF) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे हैं। पुलिस थाना कुंजर में शस्त्र और यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।