नो नेकलाइन' वाले विवाद के बाद खराब हो गए सलमान-पलक के रिश्ते?

Bollywood Actress Palak Tiwari
पिछले दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के वक्त पलक तिवारी ने सलमान को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान फिल्म सेट पर महिलाओं के कम नेकलाइन पहनने के खिलाफ एक नियम बनाया था। पलक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई थी।

Newspoint24/newsdesk

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की है, लेकिन फैंस को पलक का अभिनय काफी पसंद आ रहा है। अब इसी बीच पलक अपनी फिल्मों के अलावा अपने एक बयान को लेकर भी चर्चा में आ गई थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर टिप्पणी किया था। अब अभिनेत्री ने बताया है कि उनके बयान को गलत समझा गया था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

 Palak Tiwari

 पिछले दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के वक्त पलक तिवारी ने सलमान को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान फिल्म सेट पर महिलाओं के कम नेकलाइन पहनने के खिलाफ एक नियम बनाया था। पलक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई थी।

 palk tiwari

अब पलक ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनके बयान को गलत समझा गया और उन्हें बेवजह ही निशाने पर लाया गया। पलक ने कहा, 'पूरे विवाद के बावजूद सलमान के साथ पहले जैसे रिश्ते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी भी सीख रही हूं। आप किसी अच्छे इरादे के साथ कोई चीज कहते हैं और उसे गलत तरीके से बदल दिया जाता है। यह कुछ ऐसा ही है जिसे मैंने हाल ही में फेस किया।'
 

इस इंटरव्यू में पलक ने सलमान के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी साझा किया और बताया कि सलमान का व्यवहार लोगों के साथ काफी अच्छा है। सलमान ने सबके लिए नियम बनाया था कि सेट पर सब अच्छे और ढके हुए कपड़े पहन कर आएंगे। एक दिन वह शर्ट और जॉगर पहनकर सेट पर जाने लगीं, तो उनकी मां श्वेता तिवारी ने चौंकते हुए पूछा कि कहां जा रही हो और इतने अच्छे कपड़े क्यों पहन लिए हैं, तो उन्होंने पूरी बात बताई तो इससे श्वेता काफी इंप्रेस हुईं।
 

 Palak Tiwari

पलक ने अपने बयान को लेकर कहा, 'मेरे बयान को गलत तरीके से प्रेजेंट किया गया है। मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी सीनियर हैं, जिनकी मैं पूजा करते हुए बड़ी हुई हूं। सलमान सर निश्चित रूप से उनमें से एक हैं।'

Share this story