एंटरटेनर है रणबीर-श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ कार्तिक-नुसरत के कैमियो ने बढ़ाया मजा

एंटरटेनर है रणबीर-श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ कार्तिक-नुसरत के कैमियो ने बढ़ाया मजा
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ये कहानी है मिक्की और टिन्नी की। रोहन अरोड़ा (रणबीर कपूर) यानी कि मिक्की दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। मिक्की एक ऐसा लड़का है जो अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करता है। सके परिवार में दादी, पापा (बोनी कपूर), मम्मी (डिंपल कपाड़िया) के अलावा उसकी बहन, भांजी, जीजाजी और उसका दोस्त (अनुभव सिंह बस्सी) भी शामिल है। 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

मुंबई । रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’आज 8 मार्च यानी (TJMM) होली और ‘इंटरनेशन वूमंस डे’ के मौके पर रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। रणबीर-श्रद्धा के साथ साथ डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, अनुभव सिंह बस्सी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।

वहीं, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के लेकर रिव्यूज आने का सिलसिला शुरू हो गया है। लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर-श्रद्धा ने रोमांस का तड़का लगाया है। दर्शक इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अगर आप ये फिल्म थिएटर में देखने की सोच रहे हैं तो पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ये कहानी है मिक्की और टिन्नी की। रोहन अरोड़ा (रणबीर कपूर) यानी कि मिक्की दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। मिक्की एक ऐसा लड़का है जो अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करता है। सके परिवार में दादी, पापा (बोनी कपूर), मम्मी (डिंपल कपाड़िया) के अलावा उसकी बहन, भांजी, जीजाजी और उसका दोस्त (अनुभव सिंह बस्सी) भी शामिल है। मिक्की अपने दोस्त के साथ फैमिली बिजनेस चलता है और उसके अलावा ये दोनों दोस्त मिलकर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप करवाने का कॉन्ट्रैक्ट भी लेते हैं। जिसमें लड़के या लड़की को खुशी-खुशी ब्रेकअप कराने के लिए वह कई तरह के पैंतरे अपनाते हैं। मिकी और मन्नू का ये बिजनेस पैसे कमाने के लिए नहीं है, वह तो लोगों पर अहसान करते हैं।

वहीं निशा मल्होत्रा दिल्‍ली के अमीर परिवार से हैं और वह नौ से पांच की नौकरी करती है। इसी बीच डबास की बैचलर पार्टी में मिक्की की मुलाकात टिन्नी (श्रद्धा कपूर) से होती है। एक दूसरे से अट्रैक्ट हुए मिकी और टिन्नी टाइमपास मानकर अपने रिलेशनशिप की शुरुआत करते हैं। दोनों के परिवार मिलते हैं जल्द ही, शादी की बात होने लगती है और वे सगाई करने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसा होता है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो जाता है। फिल्म फर्स्ट हॉफ तक जहां बढ़िया है वहीं सेकेंड हॉफ का एंड तो अपकी हंसी नहीं रुकने देगा। अब उनका रिश्ता टूट जाता है या रिश्ता आगे बढ़ता है यह आपको लव रंजन के फिल्म देखने के बाद ही बाद पता चलेगा।

Share this story