Oscar 2023: भारत की The Elephant Whisperers चुनी गई बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म, अब 'RRR' पर सबकी नजर

Oscar 2023: भारत की The Elephant Whisperers चुनी गई बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म, अब 'RRR' पर सबकी नजर

Newspoint24/newsdesk 

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स  यानी ऑस्कर (Oscar) के अनाउंसमेंट रविवार रात लॉस एंजेलिस में अनाउंस किए गए। इस बार भारत की ओर से तीन बड़े नॉमिनेशन हैं। इनमें से बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में कार्तिकी गॉन्जालविस और गुनीत मोंगा की इंडिया फिल्म 'The Elephant Whisperers' ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि, बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में 'ऑल द ब्रीद्स' अवॉर्ड नहीं जीत पाई है। इस कैटेगरी में रशियन फिल्म रशियन फिल्म 'नवलनी' ने ट्रॉफी अपने नाम की है।

 

नीचे देखें विजेताओं की सूची

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार- द वे ऑफ़ वाटर

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर : वोल्कर बेर्टेलमैन (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट'

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : क्रिस्चियन एम. गोल्डबेक और एरेंसटाइन हायपर (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म : द एलिफेंट व्हिस्पर्स (इंडिया)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी)

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन:  रुथ ई. कार्टर (ब्लैक पैंथर: वाकंदा फॉरएवर)

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग : एड्रिन मोरोट, जूडी चिन और एने मैरी ब्रेडले

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : जेम्स फ्रेंड (ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट )

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: टॉम ब्रेकले और रोज व्हाइट (एन आयरिश गुडबाय)

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म:  नवलनी (रूस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जैमी ली कर्टिस (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : के हुय क्वान (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया अपर अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, "आज की रात एतिहासिक है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय प्रोडक्शन को ऑस्कर मिला है। भारत का शंखनाद दो महिलाओं के साथ।"

 

Share this story