कांस में पहली बार भारतीय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड:अनसुइया सेनगुप्ता को फिल्म द शेमलेस के लिए मिला सम्मान

#Anasuya Sengupta#Film The Shameless

 Newspoint24/newsdesk

 

77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनसुइया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

स्टेज पर इस कैटेगरी के बाकी विनर्स के साथ खड़ीं अनसुइया (व्हाइट कोट में)।

स्टेज पर इस कैटेगरी के बाकी विनर्स के साथ खड़ीं अनसुइया (व्हाइट कोट में)।

अवॉर्ड जीतने के बाद अनसुइया।

अवॉर्ड जीतने के बाद अनसुइया।

स्टेज पर जब अनसुइया का नाम अनाउंस किया गया तो वो भावुक हो गईं।

स्टेज पर जब अनसुइया का नाम अनाउंस किया गया तो वो भावुक हो गईं।

समलैंगिक समुदाय को समर्पित किया अवॉर्ड
अनसुइया ने यह अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदायों को समर्पित किया है। एक्ट्रेस ने स्टेज पर कहा कि ये सभी समुदाय बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए। उन्हें समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है।’

कांस में डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव और को-एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी के साथ अनसुइया (सबसे दाएं)।

कांस में डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव और को-एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी के साथ अनसुइया (सबसे दाएं)।

दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी
‘द शेमलेस’ का निर्देशन बुल्गारियन फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। इसकी कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।

फिल्म 'द शेमलेस' का एक सीन।

फिल्म 'द शेमलेस' का एक सीन।

इसी कैटेगरी में फिल्म को भी मिला था नॉमिनेशन
जिस कैटेगरी में अनसुइया ने यह अवॉर्ड जीता है, उसी कैटेगरी में इस फिल्म को भी नॉमिनेशन मिला था। हालांकि फिल्म यह अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई।

Share this story