विजय देवरकोंडा ने दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में दिखाया टशन, विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात

विजय देवरकोंडा ने दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में दिखाया टशन, विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ   

मुंबई ।  साउथ सुपर स्टार  विजय देवरकोंडा एशिया कप INDvPAK मैच  देखने दुबई पहुंचे हैं। एक्टर ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म लाइगर का प्रचार किया और इस मैच से अपनी उम्मीदों के बारे में भी बात की। उन्होंने प्री मैच प्रोग्राम के प्रेजेंटर जतिन सप्रू और इरफान पठान से बात की। मैच के दौरान विजय का ज़बरदस्त टशन देखने को मिला। उनके स्क्रीन पर आने पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका वेलकम किया । विजय इस मैच में पारंपरिक देसी आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने क्रीम - व्हाइट कलर का टाइट  फिट कुर्ता, उस पर कोटी और चुन्नटदार पैजामा पहना था। इसमें वो बेहद अट्रेक्टिव दिखाई दे रहे थे ।   

India vs Pakistan Vijay Deverakonda showed Tashan at the Dubai Cricket Stadium said a big thing for Virat Kohli  rps

विजय देवरकोंडा ने एंकर्स से की बात

विजय ने प्री मैच शो के दौरान कहा, "मैं एनर्जी से भरा हुआ हूं। मुझे उम्मीद है कि कोहली आज कम से कम 50 रन बनाएंगे। एक बार जब वह 20 से अधिक हो जाते है, तो वह इस मुकाम को पार कर सकते हैं। यह उनका 100वां मैच है और मैं इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था । इससे पहले विजय देवरकोंडा  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां एंकर के साथ एक शॉर्ट बातचीत की थी। 

India vs Pakistan Vijay Deverakonda showed Tashan at the Dubai Cricket Stadium said a big thing for Virat Kohli  rps

इरफान पठान ने विराट कोहली से जताई उम्मीद

इससे पहले इरफान पठान ने भी विराट के परफॉरमेंस पर जोर दिया था, जैसा विजय देवरकोंडा ने ने कहा था। इरफान पठान ने कहा, "जब विराट कोहली मैदान पर आए, तो भीड़ ने उनके सपोर्ट में साउंड किया । मैंने इसे सचिन तेंदुलकर के साथ देखा है, उन्हें परवाह नहीं है कि उन्होंने 2 साल में शतक नहीं बनाया है।" इसी बीच मैदान से विजय का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है।

लाइगर से किया बॉलीवुड डेब्यू

विजय ने हाल ही में लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के किरदार में थीं। यह 25 अगस्त को मल्टी लैंग्वेज में रिलीज़ हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज रिएक्शन मिला है। वहीं क्रिटिक्स ने भी मिला जुला रिएक्शन दिया है। 

यह भी पढ़ें :-  अब सिर्फ पत्नी ही मिल सकती है राजू श्रीवास्तव से, आईसीयू में एंट्री पर सभी बैन, इसलिए बरती सावधानी

Share this story