शुरू हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में कंगना इस फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रही थी। उनकी यह तलाश पूरी हो चुकी है और अब फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग असम में हो रही है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। इस दौरान की तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी की थी। वहीं अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण , श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी , महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे । 'इमरजेंसी' इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।