‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा की छुट्टी, सचिन श्रॉफ की हुई एंट्री, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि वेब सीरिज ‘आश्रम’ फेम सचिन श्रॉफ तारक मेहता का किरदार कर रहे हैं। इतना ही नहीं मोदी ने बताया कि उन्होंने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।
बताया ये भी जा रहा है कि सचिन से पहले ‘बालिका वधू’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘मिले जब हम तुम’ एक्टर जैनीराज राजपुरोहित को तारक मेहता की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था।
Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा’ चश्मा में लंबे समय से शैलेश लोढ़ा नजर नहीं आ रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। ऐसे में मेकर्स ‘तारक मेहता’ के किरदार के लिए नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स को शो के लिए नए तारक मेहता मिल गए हैं।
आजतक से बातचीत में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि वेब सीरिज ‘आश्रम’ फेम सचिन श्रॉफ तारक मेहता का किरदार कर रहे हैं। इतना ही नहीं मोदी ने बताया कि उन्होंने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। बताया ये भी जा रहा है कि सचिन से पहले ‘बालिका वधू’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘मिले जब हम तुम’ एक्टर जैनीराज राजपुरोहित को तारक मेहता की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था।
अब जब सचिन को लेकर ये खबर आ रही है तो फैंस उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सूत्रों की मानें तो सचिन को फाइनल कर लिया गया है और उन्होंने दो दिन की शूटिंग भी कर ली है। सचिन श्रॉफ टीवी के जाने-माने एक्टर हैं, जो ‘आश्रम’ के अलावा ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। वो ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार के पूर्व पति हैं। दोनों ने एक साथ रिएलिटी शो ‘पति-पत्नी और वो’ में भी हिस्सा लिया था।
शैलेश लोढ़ा ने अच्छे अवसर के कारण शो को कुछ महीनों पहले अलविदा कह दिया था
आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने अच्छे अवसर के कारण शो को कुछ महीनों पहले अलविदा कह दिया था। जिसके बाद कहा जा रहा था कि असित मोदी उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन शैलेश ने किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया था। जिसके बाद असित मोदी का बयान सामने आया था कि शायद उनका पेट भर गया है। जिसके बाद शैलेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए असित मोदी पर कटाक्ष भी किए।
शैलेश लोढ़ा के अलावा दिशा वकानी के दयाबेन के किरदार को लेकर भी लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शो में दया का किरदार निभाने के लिए जल्द ही कोई नई एक्ट्रेस आएंगी। लेकिन अब तक इस रोल के लिए किसी का भी नाम फाइनल नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत लेना चाहती हैं करण जौहर का इंटरव्यू