एक बार नहीं 10 बार शाहरुख ने हिलाया BOX OFFICE 

Shah Rukh Khan

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

 शाहरुख खान की तीन फिल्में हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई। इस कमाई में शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (4 करोड़ बजट) और बाजीगर (4 करोड़ बजट) जैसी 8-8 फिल्मों से ज्यादा बनाई जा सकती है।

 शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है। पठान ने बॉलीवुड में पड़े सूखे को पलभर में मिटा दिया। फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी शाहरुख की फिल्में गदर मचा चुकी हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की तीन फिल्में हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई। इस कमाई में शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (4 करोड़ बजट) और बाजीगर (4 करोड़ बजट) जैसी 8-8 फिल्मों से ज्यादा बनाई जा सकती है। 

 

1. दिलवाले
रिलीज डेट- 2015
कमाई- 480 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन
डायरेक्टर- रोहित शेट्टी

 

2. हैप्पी न्यू ईयर
रिलीज डेट- 2014
कमाई- 408 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी
डायरेक्टर- फराह खान

3. चेन्नई एक्सप्रेस
रिलीज डेट- 2013
कमाई- 423 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- दीपिका पादुकोण, सत्यराज, मुकेश तिवारी 
डायरेक्टर- रोहित शेट्टी

4. रब ने बना दी जोड़ी
रिलीज डेट- 2008
कमाई- 157 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- अनुष्का शर्मा, विनायक पाठक
डायरेक्टर- आदित्य चोपड़ा

5. ओम शांति ओम
रिलीज डेट- 2007
कमाई- 149 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- दीपिका पादुकोण, श्रेयर तलपड़े, किरण खेर
डायरेक्टर- फराह खान

6. चक दे इंडिया
रिलीज डेट- 2007
कमाई- 109 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- विद्या मालवाड़े, शिल्पा शुक्ला, सागारिका घाटगे
डायरेक्टर- शिमित अमिन

7. कभी खुशी कभी गम
रिलीज डेट- 2001
कमाई- 135 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन
डायरेक्टर- करन जौहर

 

8. मोहब्बतें
रिलीज डेट- 2000
कमाई- 90 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा
डायरेक्टर- आदित्य चोपड़ा

9. कुछ कुछ होता है
रिलीज डेट- 1998
कमाई- 109 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान
डायरेक्टर- करन जौहर

10. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
रिलीज डेट- 1995
कमाई- 103 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- काजोल, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल
डायरेक्टर- आदित्य चोपड़ा

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पिंक ब्रालेट पहन दिखाया दिलकश अंदाज

Share this story