250 Cr की Pathaan में ऐसा होगा शाहरुख खान का रोल, फिल्म से जुड़े इस खास शख्स ने किया खुलासा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट बंटोर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी आए दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आ ही जाती है, जिससे फैन्स का उत्साह और ज्यादा बढ़ जाता है।
फिल्म में शाहरुख एक स्पाई का रोल प्ले कर रहे है, जो बेधड़क बंदूक चलात है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टटर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने मूवी में शाहरुख के बेहद कूल लुक विजन के बारे में बात की, जो पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुका है।
उन्होंने बताया- शाहरुख ने अनगिनत रूप धारण किए हैं और उन्होंने हमारे देश की पॉप संस्कृति को आकार दिया है। युवा पीढ़ी को बॉलीवुड के बादशाह की तरह कपड़े पहनने के लिए प्रेरित किया है।
उनके लुक्स कई पलों के साथ लोगों की यादों से जुड़े हैं और उन्होंने फिल्मों में अपने स्टाइल से भारत को और फैशनेबल बना दिया है। इसलिए, पठान में वह एक साहसी जासूस की भूमिका निभा रहे। शाहरुख के लिए बेहद अलग लुक तैयार करना हमारे लिए एक टास्क और बड़ी चुनौती थी।
शाहरुख को दिया ऐसा लुक
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान के फिल्म में किरदार और लुक को लेकर बात करते हुए आगे बताया- हम उनके कैरेकिटर के सार को पकड़ना चाहते थे, जोकि उनके पहनावे और बालों के जरिए उन्हें कूल लुक दें।
हम शाहरुख को अल्फा और मर्दानगी का प्रतीक बनाना चाहते थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने लुक के माध्यम से एक ही समय में कूल और हॉट दोनों नजर आए।
सिद्धार्थ ने आगे बताया- उनके लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने दुनियाभर में उनके लाखों फैन्स को एक और लुक देने का काम किया है, जिस पर वे गर्व कर सकें।
पठान नें देखने मिलेगा जबरदस्त एक्शन
आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद ने दर्शकों के लिए पठान को भारत की अब तक की सबसे बड़ा एक्शन फिल्म बनाने की कोशिश की है।
पठान यश राज फिल्म्स के शानदार एक्शन स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का टीजर शाहरुख के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, जिस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फैन्स फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले ही आउट किया जाएगा।