SEXY-बोल्ड दीपिका पादुकोण का कातिलाना अंदाज, 250 Cr की शाहरुख खान की पठान के सेट लीक हुई फोटो

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वहीं, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान (Pathaan) की इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, इसकी वजह यह है कि फिल्म का टीजर शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
मेकर्स ने SRK को सरप्राइज देने का प्लान बनाया है। वहीं, टीजर रिलीज से पहले फिल्म के शूटिंग सेट से शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
सामने आई फोटो में दीपिका काफी सेक्सी नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि दीपिका-शाहरुख बालकनी में खड़े हैं। इस दौरान दीपिका ने डीप नेक वाला सेक्सी टॉप और लॉन्ग लैगकट स्कर्ट कैरी कर रखी है। उनके हाथ शैम्पेन की गिलास भी हैं। वहीं, उनके पास खड़े शाहरुख नीले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं।
धमाकेदार होगा पठान का टीजर
शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर मेकर्स अपकमिंग फिल्म पठान की धमाकेदार टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के टीजर में वो सबकुछ दिखाया जाएगा, जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर में एक्शन-थ्रिलर-रोमांस के साथ डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे। आपको बता दें कि जब से टीजर रिलीज की डेट सामने आई है तब से फैन्स इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
आपको बता दें कि फिल्म में शाहरुख-दीपिका के साथ जॉन अब्राहम एक खआस रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो रही है। ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
4 साल से नहीं आई शाहरुख खान की कोई फिल्म
आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। 2018 में आई इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। इस साल भी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि शाहरुख की ज्यादातर फिल्में 2023 में ही आएंगी। उनकी फिल्म जवान जून 2023 को रिलीज होने वाली है। इसमें वे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ नजर आएंगे। वहीं, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में वे तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।