'KGF' फ्रेंचाइजी से हो सकती है रॉकस्टार यश की छुट्टी, प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर कही यह बड़ी बात

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। KGF' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके रॉकी भाई या रॉकस्टार यश (Yash) की इस फ्रेंचाइजी से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह किसी और एक्टर को कास्ट किया जा सकता है।
ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह कहना है फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर का। दरअसल, वे एक बातचीत के दौरान अपनी इस फ्रेंचाइजी की भविष्य की उम्मीदों पर बात कर रहे थे। उन्होंने यह इशारा भी किया कि वे इसे हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड सीरीज की तर्ज पर आगे बढ़ाना चाहते हैं।
2025 में शुरू होगी 'KGF Chapter 3'
विजय ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा, "यह संभव है कि 'KGF' फ्रेंचाइजी के पांचवें पार्ट के बाद कोई और हीरो रॉकी भाई का रोल निभाए। बिल्कुल जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह हीरो बदलते रहते हैं।
" विजय ने इस दौरान यह भी कहा कि 'KGF' फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' (Salaar) की शूटिंग में व्यस्त है। वे 2025 में 'KGF Chapter 3' पर काम शुरू करेंगे।
फिल्मों में 3000 करोड़ का निवेश करेंगे
विजय कन्नड़ सिनेमा के सबसे सफल प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। वे होम्ब्ले फिल्म्स के फाउंडर हैं, जिसके बैनर तले 'KGF' और 'कांतारा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्माण हुआ है। 2014 में 'Ninnindale' के कन्नड़ फिल्मों में एक्टिव हुआ यह प्रोडक्शन हाउस अब तेलुगु और मलयालम फ़िल्में भी प्रोड्यूस कर रहा है।
एक बातचीत के दौरान विजय ने फिल्मों में अपने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट पर बात की थी और कहा था, "हमारा अगले पांच साल में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मे 3000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने का इरादा है।
हमारा मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री और ग्रो करेगी। यह मिली-जुली कहानियों का बैग है। हर साल हम एक इवेंट फिल्म समेत 5-6 मूवीज लेकर आएंगे। फिलहाल हमारा प्लान साउथ भाषा की फ़िल्में बनाने का है।"
2018 में आई थी 'KGF Chapter 1'
बात 'KGF' फ्रेंचाइजी की करें तो इसकी पहली फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड लगभग 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इसके 4 साल बाद 2022 में फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'KGF Chapter 2' पर्दे पर आई, जो साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया।