कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपडेट की

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। सोमवार को एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों को लेकर अपने सभी फैंस से अपने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और अपडेट साझा की है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की तैयारियों में लगी हुई हैं।
श्रीराम राघवन और विजय सेतुपति के साथ कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस की रिहर्सल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सभी लोंग कोई चर्चा करते दिख रहे हैं। विक्की कौशल से अपनी शादी के तुरंत बाद ही दिसंबर 2021 में ही कैटरीना ने अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी थी।
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “कार्य प्रगति पर है. #रिहर्सल #मेरी क्रिसमस #श्रीरामराघवन! @actorvijaysethupathi”
रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ‘मेरी क्रिसमस’ का निर्माण किया जाएगा। फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म में कैटरीना पहली बार सेतुपति के साथ काम करेंगी, और ये राघवन के बाकी साथ के कलाकारों का पहला सहयोग है।
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘पठान’ से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया