पैपराजी को तापसी पन्नू की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती

df

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मानें तो उन्हें मीठी-मीठी बातें करना और अच्छी लड़की होने का दिखावा करना पसंद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग उन्हें घमंडी कहते हैं तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। तापसी हाल ही में एक बातचीत के दौरान पैपराजी द्वारा निजी जिंदगी में दखलंदाजी को लेकर बात कर रही थीं।

दरअसल, तापसी पन्नू को अक्सर पैपराजी पर नाराज होते और भड़कते देखा जा सकता है। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं और लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें एरोगेंट बता देते हैं।

यह मुझे परेशान करता है : तापसी

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लर' (Blur) के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और जो उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में तापसी ने इंडिया टुडे से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान पैपराजी द्वारा हर जगह पीछा किए जाने पर रिएक्शन देते हुए कहा, "यह मुझे परेशान करता है।

क्योंकि एक पॉइंट के बाद मुझे लगता है कि वे सब कुछ जानते हुए हुए भी मुझे चिढ़ा रहे हैं। जब मैं कार के अंदर हूं तो आप मेरे कार का दरवाजा क्यों पकड़ते हो?  यह मेरे प्राइवेट स्पेस में घुसपैठ है। ज़रा सोचिए कि जब आप कार में जा रहे हैं और लोगों ने उसका दरवाजा पकड़ रखा है। दरवाजा बंद नहीं करने दे रहे हैं और आपके मुंह पर कैमरा मार रहे हैं तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? कोई भी इंसान हो, चाहे लड़का या लड़की क्या यह पसंद करेगा?"

'घमंडी कहना है तो कहते रहो'

तापसी ने आगे कहा, "मैं बिना बॉडीगार्ड के चलती हूं तो क्या इस वजह से आपको अपना कैमरा और माइक मुझे पर थोपने, मुझे शारीरिक परेशानी देने की आजादी मिल जाती है। और क्या सिर्फ इस वजह से कि मैं पब्लिक फिगर हूं तो आम इंसान की तरह सांस नहीं ले सकती? यह आपको किसी के निजी स्पेस में दखलंदाजी की इजाजत देता है?  और फिर जाहिरतौर पर यह सोने पर सुहागा जैसा हो जाता है, जब मीडिया मुझे घमंडी बना देता है। अगर निजता के सम्मान के लिए कहना घमंडी होना है तो मुझे घमंडी कहते रहें, लेकिन मैं इस वजह से मीठी-मीठी बातें करने और अच्छी लड़की बनने की कोशिश नहीं करूंगी, कि मैं कैमरे के सामने हूं। मैं वैसी इंसान नहीं हूं। आप को जो समझना है, समझ लो।"

बात 'ब्लर' की करें तो इसे अजय बहल ने निर्देशित किया है और तापसी के साथ इसमें गुलशन देवैया की अहम भूमिका है।

Share this story