'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर भड़का KGF का एक्टर, कहा- ये न्यूडिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं

mn

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ  

नई दिल्ली। शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। लेकिन अभी भी यह फिल्म इसके 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) गाने पर छिड़े विवाद विवाद की वजह से चर्चा में है।

जब से यह गाना रिलीज हुआ है, तब से कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठन लगातार इसका विरोध करते आ रहे हैं।

अब सुपरहिट 'KGF' जैसी फिल्मों के अभिनेता अनंत नाग ने 'बेशरम रंग' गाने को लेकर मेकर्स को फटकार लगाई है। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा के इस तरह के न्यूडिटी वाले कंटेंट पर रोक लगानी चाहिए।

यह हमारी संस्कृति नहीं : नाग

दरअसल, हाल ही में एक बातचीत के दौरान अनंत नाग से 'पठान' के गाने पर छिड़े विवाद को लेकर रिएक्शन मांगा गया था। उन्होंने जवाब में कहा, "महिलाओं को इस तरह से दिखाना हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

अगर सेंसर टीम अपना काम सही से करती तो यह होता ही नहीं। फिल्मों को छोड़िए, OTT कंटेंट को देखिए, वे हर तरह से घटिया और आपत्तिजनक चीजें दिखाते हैं। सबकुछ खुले तौर पर दिखाया जाता है। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।"

KGF Actor Anant Nag Furious Over Shah Rukh Khan Deepika Padukone Starrer Pathaan Song Besharam Rang GGA

अनंत ने माना गाने में न्यूडिटी है

अनंत नाग ने इस बातचीत के दौरान माना कि 'बेशरम रंग' गाने में कुछ हद तक न्यूडिटी है, जिसे प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। वे कहते हैं, "भारतीय सिनेमा और टीवी में इस तरह के न्यूडिटी वाले कंटेंट पर रोक लगनी चाहिए।

हमारी संस्कृति और परम्परा के खिलाफ चीजें दिखाना जाहितौर पर लोगों के बीच टकराव की वजह बनेगा।" बता दें कि अनंत नाग ने 'KGF Chapter 1' में आनंद इनगालागी नाम का किरदार निभाया था।

उन्होंने 'अंकुर' (1974), 'मंथन' (1976), 'गहराई' (1980), 'शक्ति क्रांति' (1991), 'माया' (2001) और 'युवा' (2004) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।

12 दिसंबर को आया था सॉन्ग

'पठान' का बेशरम रंग सॉन्ग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इस गाने में दीपिका पादुकोण का बेहद सेंसुअल अवतार दिखाया गया है। इतना ही नहीं, गाने के अंतिम कुछ सीन्स में दीपिका पादुकोण को भगवा बिकिनी पहनकर शाहरुख़ खान के साथ इंटिमेट होते दिखाया गया है।

बिकिनी के इसी रंग पर विवाद छिड़ा हुआ है। कई इंटरनेट यूजर्स फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं। डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गाने पर अपनी राय रखी और एक ट्वीट में लिखा था, "पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की बुरी कॉपी की तरह दिखती थीं।

अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की बुरी कॉपी की तरह दिखते हैं। बात 'पठान' की करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख़ और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। 

Share this story